UP: कौशांबी SP दलित लोगों के मुकदमें नहीं लिखता,भाजपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप

कौशांबी पुलिस का कहना- "बिना क़ानूनी प्रक्रिया के गनर मांगा था,नाराजगी में लगाए आरोप."
भाजपा में सदस्य्ता ग्रहण करने के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ पूर्व मंत्री मतेश सोनकर.
भाजपा में सदस्य्ता ग्रहण करने के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ पूर्व मंत्री मतेश सोनकर.फाईल फोटो

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में सिराथू क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके एवं बसपा सरकार में पूर्व मंत्री सहित वर्तमान भाजपा नेता मतेश सोनकर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव वीडियो जारी कर जिले के एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता का कहना है- "कौशांबी एसपी भ्र्ष्ट और निकम्मा है। वह अनुसूचित जाति के लोगों की एफआईआर तक दर्ज नहीं करता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कौशांबी पुलिस द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया है।"

दरअसल,कौशांबी जिले के भाजपा नेता मतेश सोनकर ने खुद का एक वीडियो वायरल कर एसपी कौशांबी पर चुनाव हारने का गंभीर आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री को संबोधित ऑडियो में पूर्व विधायक ने अफसर को बनावटी निकम्मा भ्रष्ट होने का भी गंभीर आरोप खुले तौर पर लगाया है। बसपा सरकार में मंत्री रहे मतेश सोनकर दो बार सिराथू से विधायक रह चुके हैं। मौजूदा समय में वह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व नेता हैं। उन्होंने अपना वीडियो खुद तैयार कर वायरल किया है।

वीडियो में सीएम को संबोधित कर कहा है कि यहां का एसपी बहुत ही बनावटी भ्रष्ट व निकम्मा है। यहां पर भाजपा को चुनाव हरवा दिया। जो अनुसूचित जाति के लोग हैं। उनका मुकदमा नहीं कायम करता। एक मुसलमान नौफील नाम का आदमी है। उस मुसलमान को गिरफ्तार नहीं करवा पाया। अब वह लड़की जिंदा है कि मर गई है। एसपी क्यों करवाई नहीं करवा रहा है। वहीं कोखराज में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ। प्रिंसिपल ने रेप किया। जब पीड़ित रेलवे में कटने गई तो आईजी और एडीजी प्रयागराज आए। आखिर यहां का एसपी क्या कर रहा था, क्यों सो रहा था?

पूर्व मंत्री मितेश सोनकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। इसके बावजूद एसपी ने निर्दलीय उम्मीदवारों के पास से सरकारी गनर नहीं हटाए हैं। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट एवं प्रमुख सचिव के आदेश को देने के बाद भी उन्हें अब तक गनर उपलब्ध नहीं कराया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि सपा को तत्काल जनपद से हटाए अन्यथा यह दलितों का उत्पीड़न कर प्रदेश से 2027 में भाजपा को नुकसान पहुंचाने का काम करेगा।

मूल रूप से सिराथू के रहने वाले मतेश चंद्र सोनकर बहुजन समाज पार्टी की सरकार में बतौर राज्य मंत्री रहे। वह बसपा के टिकट पर दो बार सिराथू से विधायक निर्वाचित हुए। प्रदेश के सियासी उठा पटक में भाजपा नेता मतेश सोनकर अब तक कई राजनैतिक दल बदल चुके हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान मतेश सोनकर ने समाजवादी पार्टी को छोड़ कर भाजपा को ज्वाइन किया। उन्हें बीजेपी सांसद रहे विनोद सोनकर ने जाति गत समीकरण और वोट देने के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

एसपी ऑफिस ने जारी किया स्पष्टीकरण

इस मामले में एसपी कार्यालय कौशांबी से एक स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें कहा गया है लगाए गए आरोप निराधार हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com