इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसद सत्र और अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा, बैठक में संसद सत्र के दौरान होने वाली चर्चा के एजेंडों पर विचार किया जाएगा।
इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Published on

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज यानि बुधवार को सुबह 10 बजे एक अहम बैठक होने जा रही है। इंडिया ब्लॉक फ्लोर लीडर्स की यह बैठक अहम है।

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसद सत्र और अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा, बैठक में संसद सत्र के दौरान होने वाली चर्चा के एजेंडों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार को सदन में घेरने पर भी रणनीति बनाई जाने की संभावना है।

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों, साथ ही विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खासकर झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद, जहां 28 नवंबर को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे, जो गठबंधन की एकता और राजनीतिक दृष्टिकोण को और मजबूत करेंगे।

बता दें कि हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे। यह समारोह सुबह 11:30 बजे होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। हेमंत सोरेन को रविवार को इंडिया गठबंधन के विधायकों ने औपचारिक रूप से अपना नेता चुना था और इसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। इनमें लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीपीआईएमएल के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, और तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Constitution Day: संविधान की शपथ लेने वाले विधायक 'महाराणा' की ताजपोशी के बाद मेवाड़ राजघराने में क्यों बढ़ी दरार ?
इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
द मूकनायक की एडिटर-इन-चीफ मीना कोटवाल 'डिजिटल वूमेन अवार्ड्स' से सम्मानित
इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
MP: बीना विधायक सप्रे की सदस्यता पर फैसला अगले सप्ताह, विधानसभा में बात रखने अब आखरी मौका

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com