राजनीतिक कयासों पर विराम: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनन्द को घोषित किया उत्तराधिकारी

बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनन्द को मिली बसपा की जिम्मेदारी.
बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ सफेद शर्ट में खड़े आकाश आनंद
बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ सफेद शर्ट में खड़े आकाश आनंदफोटो साभार- @Mayawati

उत्तर प्रदेश। यूपी में बसपा के उत्तराधिकारी को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर अंततः विराम लग चुका है। बसपा के उत्तराधिकारी के रूप में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी से सम्बंधित सभी निर्णय अब उनके भतीजे आकाश आनन्द ही लेंगे। इसके लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया। सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने बसपा की इस बैठक के दौरान सबके सामने ऐलान किया कि बीएसपी में उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे। इस बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया है।

मायावती आज सुबह बैठक में आकाश आनंद के साथ पहुंची थीं। हाल ही में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी बसपा ने सौंपी थी। पिछले 6 सालों में आकाश की सक्रियता पार्टी में बढ़ती रही है। शुरुआत में मायावती ने अपने साथ आकाश का परिचय मंचों से करवाया था। मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी कोऑर्डिनेटर जैसा अहम पद दिया था। आकाश ने दूसरे राज्यों में संगठन की बैठक की और सभाएं की। आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।

कौन हैं आकाश आनन्द, कहां से हुई शिक्षा-दीक्षा?

27 वर्षीय आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं, जिन्हें मायावती ने बड़े बदलाव में बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया था। आकाश आनंद की राजनीतिक शुरुआत तब हुई जब उन्हें दलित-ठाकुर संघर्ष के बाद सहारनपुर दौरे पर मायावती के साथ देखा गया था। आकाश और पिता आनंद को 2017 में मेरठ में एक रैली के दौरान मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से मिलवाया था। आकाश को मायावती के ट्विटर लॉन्च का श्रेय दिया गया था और वह बसपा-सपा के बाद 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान नजर आए। उनकी स्कूलिंग गुड़गांव में हुई है। आगे की पढ़ाई आकाश ने लंदन में की है। आकाश आनंद लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

आकाश की सक्रियता से पार्टी के रणनीति में बदलाव

आकाश आनंद की बढ़ती प्रोफाइल और राजनीतिक सक्रियता ने बीएसपी की रणनीति में बदलाव ला दिया है। ऐतिहासिक रूप से, मायावती के नेतृत्व में बसपा ने सड़क पर विरोध प्रदर्शनों के बजाय संगठनात्मक मामलों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। सार्वजनिक कार्यक्रमों और राजनीतिक प्रचार में आकाश की सक्रिय भागीदारी पार्टी के रुख में बदलाव का संकेत देती हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ सफेद शर्ट में खड़े आकाश आनंद
मजिस्ट्रियल जांच में खुलासा: यूपी के जेल में बन्द दलित युवकों को जहर देकर मारा, फिर रस्सी से शव लटकाया
बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ सफेद शर्ट में खड़े आकाश आनंद
बिहार: दलित युवक को मंदिर में प्रवेश से रोका, विरोध पर की पिटाई
बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ सफेद शर्ट में खड़े आकाश आनंद
एमपी: दोपहिया से चलने वाले नवनिर्वाचित आदिवासी विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कैसे जीता जनता का विश्वास?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com