बीजेपी व कांग्रेस में सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी होने की होड़: मायावती

बसपा प्रमुख ने बीजेपी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां संविधान की मूलभावना का अपमान कर रही है।
बीजेपी व कांग्रेस में सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी होने की होड़: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा और कांग्रेस में इस मुद्दे पर काफी प्रमुखता से लड़ाई चल रही है कि इन दोनों में कौन बड़ा हिंदुत्ववादी या हिंदू भक्त है और पूजा पाठ करने में माहिर है। इससे ये स्पष्ट होता है कि हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की दोनों पार्टियां उपेक्षा कर रही हैं। बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है।

मायावती ने गत मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मायावती ने कहा बसपा आने वाले विधानसभा चुनावों में दलितों-आदिवासियों के शोषण, गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा शासित इन राज्यों में गरीबों, मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों और अन्य मेहनतकश लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। इन चारों राज्यों में इस वर्ष हो रहे विधानसभा आम चुनावों में इन जरूरी मुद्दों को लेकर बसपा पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतर रही है। इतना ही नहीं बल्कि इन सभी मामलों में यहां की जनता को जागरूक बनाने और चुनावी तैयारी के लिए बसपा की केंद्रीय यूनिट ने पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद और इन चारों राज्यों के केंद्रीय कोआर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को भी मुख्य तौर पर लगाया हुआ है।

मायावती ने उत्तराखंड में मजारों पर हुए एक्शन को भी गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि बसपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। मजारों पर एक्शन को लेकर मायावती ने कहा कि अचानक मजारों को तोड़ने के फैसले से बसपा सहमत नहीं है। धार्मिक स्थानों को सही स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बसपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। हमारी पार्टी के शासन में सभी धर्म को बराबर का स्थान दिया गया था।

मायावती ने अपने भतीजे आकाश को राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव की जिम्मेदारी दी है। राजस्थान-छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।

बीजेपी व कांग्रेस में सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी होने की होड़: मायावती
उत्तर प्रदेश: एससी/एसटी मुकदमे में समझौता कराने के लिए पुलिस बना रही थी दबाव, दलित छात्र को देनी पड़ी जान! ग्राउंड रिपोर्ट...

चार राज्यों की जिम्मेदारी मिलने के बाद आकाश आनंद ने मायावती का आभार जताया। उन्होंने कहा, "मायावती जी ने कहा है कि हम दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का हर स्तर पर हो रहे शोषण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर आने वाले विधानसभा चुनावों में लड़ेंगे। बहुजन मिशन और आंदोलन हम लोगों का कर्तव्य है, और जिस विश्वास के साथ मुझे इस मिशन की जिम्मेदारी दी गई है मैं शीर्ष नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं के उसी विश्वास को कायम रखूंगा।"

मायावती ने यह भी कहा कि देश में पिछले कुछ समय से लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन आदि कराने को भी लेकर तथा इनकी आड़ में जो अब धार्मिक उन्माद पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। वह ठीक नहीं है। बसपा प्रमुख ने कहा, "धार्मिक द्वेष की भावना से ऐतिहासिक स्थलों और उनके रिकार्ड आदि के साथ छेड़छाड़ किया जाना भी ठीक व न्याय संगत नहीं है। इससे आपसी भाईचारा व सद्भाव पर बुरा असर पड़ने के साथ ही कानून-व्यवस्था बिगड़ती है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com