दिल्ली : 15 दिन तक तिहाड़ जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट में ईडी का पक्ष रखते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह पूछताछ के दौरान जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं, कोर्ट में पेशी से पहले एक मीडियाकर्मी के सवाल का जबाव देते हुए अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये जो कर रहे हैं, देश के लिए अच्छा नहीं कर रहे हैं।”
अरविंद केजरीवाल.
अरविंद केजरीवाल.

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। दिल्ली शराब नीति कथित घोटाले से संबंधित जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश पारित कर दिया।

कोर्ट में ईडी का पक्ष रखते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह पूछताछ के दौरान जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं, कोर्ट में पेशी से पहले एक मीडियाकर्मी के सवाल का जबाव देते हुए अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये जो कर रहे हैं, देश के लिए अच्छा नहीं कर रहे हैं।”

इससे पहले, कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को भी तिहाड़ जेल में ही रखा गया है। तिहाड़ जेल में कुल 9 जेल हैं जिनमें करीब 12 हजार कैदियों को रखा गया है। कुछ दिन पहले राज्य सभा सांसद और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को तिहाड़ की 2 नंबर जेल से 5 नंबर जेल में शिफ्ट किया गया है। वहीं मनीष सिसौदिया को 1 नंबर जेल और सत्येंद्र जैन को जेल नंबर 7 में रखा गया है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल को कौनसी जेल में रखा जाएगा इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल पहले ऐसे नेता हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री के पद पर रहते गिरफ्तार किया गया है। उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। अगले दिन 22 मार्च को उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए भेजने का आदेश पारित किया गया। जांच एजेंसी द्वारा 28 मार्च को हाइकोर्ट में सुनवाई के बाद दूसरी बार उनको राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करके रिमांड की अवधि 7 दिनों तक बढ़ाने की मांग की गई। जिसके बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड की अवधि 1 अप्रैल तक बढ़ा दी थी।

अरविंद केजरीवाल.
...मुख्यमंत्री को पद से हटाने वाला कोई कानून नहीं : दिल्ली हाईकोर्ट
अरविंद केजरीवाल.
Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल स्वतंत्र भारत के इतिहास में गिरफ़्तार होने वाले पहले सिटिंग सीएम

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com