रांची: आदिवासी कल्याण योजनाओं के बेहतर संचालन पर जोर, मंत्री चमरा लिंडा ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

आदिवासी कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंत्री चमरा लिंडा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और साइकिल वितरण में तेजी लाने के दिए निर्देश
Minister Chamra Linda's review meeting on tribal welfare schemes in Ranchi, emphasis on education and employment
रांची में आदिवासी कल्याण योजनाओं पर मंत्री चमरा लिंडा की समीक्षा बैठक, शिक्षा-रोजगार पर जोर
Published on

रांची में आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में आदिवासी कार्य मंत्री श्री चमरा लिंडा ने विभागीय सचिव, आदिवासी कल्याण आयुक्त और आदिवासी सहकारी विकास निगम के प्रबंध निदेशक के साथ विभिन्न योजनाओं के संचालन की गहन समीक्षा की। इस दौरान मंत्री लिंडा ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा लाभार्थियों तक समय पर लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्कृष्ट कोचिंग की सुविधा

मंत्री लिंडा ने शिक्षा क्षेत्र में आदिवासी मेधावी छात्र-छात्राओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलवाया जाए ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस पहल से युवाओं को मुख्यधारा में लाकर उनके भविष्य को संवारने में मदद मिल सकेगी।

विदेशी छात्रवृत्ति योजना में तेजी लाने के निर्देश

मंत्री ने मरंड. गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के चयन प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया। इस योजना के तहत आदिवासी विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

साइकिल वितरण योजना को शीघ्र पूरा करने पर जोर

इसके साथ ही, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी साइकिल योजना के तहत सभी जिलों में साइकिल वितरण जल्द पूरा करने के आदेश दिए ताकि आदिवासी बच्चों को स्कूल जाने में सुविधा हो।

युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर फोकस

मंत्री लिंडा ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के प्रयास तेज किए जाएं।

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने के लिए मंत्री ने 16 ग्रामीण कल्याण अस्पतालों के संचालन में सुधार के लिए तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया ताकि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

अंत में मंत्री ने अधिकारियों से सभी योजनाओं की नियमित समीक्षा करने और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।

Minister Chamra Linda's review meeting on tribal welfare schemes in Ranchi, emphasis on education and employment
DU Admission Form में भाषा की जगह 'मजदूर', 'मुस्लिम', 'बिहारी'—शिक्षक बोले, 'यह कोई गलती नहीं, प्रयोग है!
Minister Chamra Linda's review meeting on tribal welfare schemes in Ranchi, emphasis on education and employment
MP: नेता प्रतिपक्ष की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री ने की वनग्राम सर्वे की घोषणा! जानिए क्या है मामला?
Minister Chamra Linda's review meeting on tribal welfare schemes in Ranchi, emphasis on education and employment
'भारत में बढ़ते रेप और आतंकवाद': अमेरिका ने जारी की स्तर-2 यात्रा चेतावनी— इन राज्यों को High Risk Areas में डाला, कहा- अकेली महिलाएं....

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com