दिल्ली सरकार पर 'आप' का आरोप, बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो हटाई

केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप
Published on

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम ठीक नहीं है। दिल्ली में भाजपा सरकार ने बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी, जिससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है।

केजरीवाल ने भाजपा से अपील करते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहेब की फोटो को जरूर बनाए रखें। इस मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी।

आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को सीएम कार्यालय से हटा दिया है।

आतिशी ने यह भी कहा कि भाजपा की यह कार्रवाई दलितों और सिखों के प्रति उसकी नफरत को दर्शाती है। दिल्ली सरकार के तहत सीएम कार्यालय और दिल्ली विधानसभा में तीन महीने पहले तक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगी हुई थीं। उन्होंने एक फोटो दिखाते हुए बताया कि जब वह मुख्यमंत्री थीं, तब सीएम कार्यालय में ये तस्वीरें थीं, लेकिन अब भाजपा ने इन्हें हटा दिया है।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह उनकी दलित विरोधी और सिख विरोधी मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है। बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर भाजपा ने उनका अपमान किया है, जो कि अत्यंत निंदनीय है। इस पूरे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार की आलोचना की है और इसका विरोध सड़कों से लेकर सदन तक करने का फैसला लिया है।

(With inputs from IANS)

केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप
रामेश्वरम: मछुआरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, श्रीलंका में कैद भारतीय मछुआरों की रिहाई की मांग
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी से तेजस्वी यादव ने पूछे 15 सवाल, कहा - 'अब प्रदेशवासी झूठ, जुमला नहीं चाहते'
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप
खबर का असर: प्रशासन ने बदला नाम, GG फ्लाईओवर पर लगे 'डॉ. अंबेडकर सेतु' के साइन बोर्ड

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com