बिहार पुलिस को 48 घंटे की मोहलत, दलित सेना सचिव की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश

दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान की हुई थी हत्या, भीम आर्मी ने दिया अल्टीमेटम
बिहार पुलिस को 48 घंटे की मोहलत, दलित सेना सचिव की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश

पटना. अंबेडकर जयंती की तैयारी में जुटे बिहार के दलित नेता राकेश पासवान की गत दिनों हत्या उनके ही आवास पर चार हथियारबंद अपराधियों ने कर दी। इसके बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति है। दलित समाज में आक्रोश है और भीम आर्मी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घन्टे की मोहलत दी है।

राकेश पासवान पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत नेता रामविलास पासवान द्वारा स्थापित दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव थे। राकेश के परिजन ने स्थानीय चैनलों को दिए बयान में बताया कि राकेश हाजीपुर के लालगंज स्थित पंचदमिया में बाबा साहब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त थे, इसी बीच चार अपराधी उनके घर पर हथियार से लैश होकर वहां धावा बोलते हैं और दनादन फायरिंग करने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हत्या करने आए अपराधियों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाई है जिसमें राकेश के बड़े भाई मुकेश पासवान भी घायल हुए हैं।

गोली लगने के बाद घायल राकेश को उनके समर्थकों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में ही वो दम तोड़ चुके थे।

हत्या की खबर शहर में फैलने के बाद उनके समर्थकों ने हत्या के विरोध में और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लालगंज में उग्र प्रदर्शन किया, हालात को काबू करने के लिए स्थानीय पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पूरे लालगंज में उग्र प्रदर्शन के बाद अघोषित कर्फ्यू सा माहौल था।

घटना के बाद वैशाली के SP रवि रंजन ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर SDPO के नेतृत्व में SIT की गठन की गई है और जल्द जांच के उपरांत घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

परिजन से मिलने पहुंचे चिराग पासवान

जमुई से सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लालगंज स्थित राकेश पासवान के घर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही परिजनों को न्याय दिलवाने का भी भरोसा दिलाया। दलित नेता की हत्या से आहत चिराग ने कहा की 'नीतीश कुमार से बिहार अब नहीं संभल रहा, एक तरफ बिहारी जल - मर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर सूबे के मुखिया दिल्ली भ्रमण पर है। उनके पास मृत परिजनों से मुलाकात करने की फुर्सत नहीं है। '

राकेश पासवान के अंतिम यात्रा में शामिल होकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने उन्हे श्रद्धांजलि दी, पारस ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा की बिहार में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं बची है।

बिहार में जंगलराज पार्ट 2 की वापसी : प्रिंस पासवान

दलित सेना के राष्ट्रीय संयोजक सांसद प्रिंस पासवान ने कहा है कि बिहार में जंगलराज 2 की वापसी हो गई है, राज्य में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है की बिहार के लोग खौफ में जी रहे हैं। उन्होंने अपराधियों के बीच खौफ कायम करने के लिए यूपी के योगी सरकार के नीति पर काम करने का सुझाव दिया है।

पूरे बिहार में होगा चक्का जाम : चंद्रशेखर आजाद

इस घुटना पर रोष जताते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बिहार सरकार से 48 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही मृत के परिजन को सुरक्षा मुहैया करने को भी कहा है, चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "मेरी अभी भाई राकेश पासवान जी के परिजनों से बात हुई है। बिहार सरकार से हमारी माँग है कि भाई राकेश पासवान जी के हत्यारे को 48 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करें व पीड़ित परिवार की सुरक्षा तत्काल सुनिश्चित करें अन्यथा भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी द्वारा पूरे बिहार का चक्का जाम किया जाएगा।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com