पटना को NDA ने 'क्राइम कैपिटल' बना दिया, एक साल में हुई 116 हत्या : अखिलेश सिंह ‎

जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात हुई हत्या से हड़कंप मच गया है। इस घटना ने न सिर्फ व्यवसायी समुदाय में गुस्सा भर दिया है, बल्कि बिहार की राजनीति में भी उबाल ला दिया है।
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह
Published on

पटना- बिहार की राजधानी पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस, राजद सहित सभी विपक्षी पार्टियां सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर हैं। इस बीच, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि एनडीए ने बिहार, पटना को क्राइम कैपिटल बना दिया है। पटना में एक साल में 116 हत्या हुई है। ‎ पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में 300 गुना क्राइम बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग लगातार लालू यादव की सरकार के लिए 'जंगलराज' की संज्ञा का इस्तेमाल करते थे। आज इस सरकार में 300 गुना क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। ‎ ‎उन्होंने कहा कि हम लोगों ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग कल भी की थी। दो दिनों के लिए बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चर्चा की जानी चाहिए। ‎उप मुख्यमंत्री के अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि सिर्फ बयान देने से कुछ नहीं होगा। गांधी मैदान इलाके में जहां कलेक्टर रहते हों, 50 गज की दूरी पर एसपी बैठते हैं, वहां हत्या हो जाती है। ‎ उस घर में इससे पहले गोपाल खेमका के पुत्र की भी हत्या की गई थी। यह दूसरी हत्या है। अब यह सब बकवास नहीं चलने वाला है। सरकार के इस बयान को लोग स्वीकार नहीं करने वाले हैं। इस घटना से पूरा पटना मर्माहत है। गोपाल खेमका केवल एक व्यवसायी नहीं थे, बड़े समाजसेवी थे। ‎ ‎

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात हुई हत्या से हड़कंप मच गया है। इस घटना ने न सिर्फ व्यवसायी समुदाय में गुस्सा भर दिया है, बल्कि बिहार की राजनीति में भी उबाल ला दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।(आईएएनएस) ‎

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com