उत्तर प्रदेश: हिस्ट्रीशीटरों के साथ मुस्लिम युवक को घर से उठाकर कथित मुठभेड़ का क्या है मामला?

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर समझकर पुलिस युवक को घर से उठाकर ले गई और उसके साथ मुठभेड़ की सूचना दी। पत्नी ने सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच की मांग की है।
सांकेतिक
सांकेतिकग्राफिक- द मूकनायक

उत्तर प्रदेश। यूपी के कौशांबी जिले की कड़ा धाम पुलिस की हिस्ट्रीशीटरों के साथ दो अक्टूबर को कथित मुठभेड़ हुई। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को हिस्ट्रीशीटर समझकर उसे भी मुठभेड़ में शामिल कर जेल भेज दिया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए एक युवक की पत्नी ने पुलिस अधिकारियों के सामने सीसीटीवी फुटेज रखकर इंसाफ की मांग की है। सोशल मीडिया पर पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर किरकिरी हो रही है। मामले को तूल पकड़ते देख अधिकारियों ने इस मामले में जांच बैठा दी है।

इस मामले में थाना प्रभारी ने भी आरोपी बनाये गए युवक की कोई भी हिस्ट्रीशीट होने से इनकार किया है। मामला तूल पकड़ने पर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी बनाए गए युवक की हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है। मामले की जांच एडिशनल एसपी ने सिराथू डीएसपी को दी है। एडिशनल एसपी का कहना है सीसीटीवी की जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

कौशांबी जिले की पुलिस के कारण यूपी पुलिस की एनकाउंटर थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस 2 अक्टूबर को जंगल में हुए मुठभेड़ में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। पुलिस जिन आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़ने की बात कही थी, उनमें 2 आरोपियों के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज अधिकारियों को सौंपे गए हैं। इस फुटेज में एनकाउंटर से 2 दिन पहले आरोपी बनाए गए मोबीन अहमद को पुलिस वर्दी में पकड़ कर ले जाती दिखाई पड़ रही है। साथ ही बाइक से आ रहे दूसरे आरोपी शोएब को भी ले जाती दिख रही है। आरोपी की पत्नी ने एएसपी को सीसीटीवी फुटेज देकर न्याय की मांग की है। वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

कौशांबी के कड़ाधाम क्षेत्र से कुछ मुस्लिम महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंची थी। उनके हाथ में शिकायती पत्र और एक पेन ड्राइव थी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र में समाधान दिवस के कारण सुनवाई पर गए हुए थे। उनका दफ्तर खाली पड़ा था। पीड़ित फरियादी महिला एडिशनल एसपी समर बहादुर के कमरे में जा पहुंची। महिला ने पुलिस पर फर्जी कार्रवाई करने की शिकायत की। एडिशनल एसपी ने उजमा बानो से सबूत मांगे। उजमा बानो ने सबूत के तौर पर पैन ड्राइव दी। इस उजमा के मुताबिक इस पैन ड्राइव में उनके पति को बेगुनाह साबित करने वाली सीसीटीवी फुटेज थी। जिसमें 30 सितंबर को पुलिस उनके पति को गिरफ्तार कर ले जाती दिख रही थी।

उजमा ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया "30 सितंबर को मैं और मेरे पति खाना खाकर आराम कर रहे थे। चार पुलिस कर्मी आए और मेरे पति मोबीन अहमद को गिरफ्तार कर ले गए। उस समय रात को 10 बजकर 10 मिनट हुए थे। पुलिस वालों में 3 वर्दी में थे और एक सादे कपड़े में थे। सुबह जब वह कडा धाम पुलिस थाने में मिलने पहुंची तो उन्हें पति से मिलने नहीं दिया गया। मेरे साथ बदसूलूकी कर मुझे थाने से भगा दिया गया। मेरे पति को पुलिस ने 2 अक्टूबर को फर्जी मुठभेड़ में बम व कट्टे से हमला करने का आरोप लगा कर जेल भेज दिया। पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ की कहानी बना कर मेरे पति को घर से पकड़ कर झूठा ही फंसा दिया है। मेरा पति निर्दोष है।"

जुआरी पर छापा मारने के दौरान पुलिस पर हुआ था हमला

जानकारी के मुताबिक 2 अक्टूबर को मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया था कि लहदरी एवं गिरधरपुर गढ़ी गांव के बीच जंगल में गंगा कछार है। जिसमें काफी लोग एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं। उनके पास असलहा, कारतूस व देशी बम भी है। खेलने वालों की संख्या अधिक है। मुखबिर ने इस तरह की सूचना उन्हें दी। जिस सूचना को सही मानकर वह मौके पर पहुंचे।

"पुलिस को देखते ही ऊंचाई पर बैठा एक व्यक्ति ने तेजी से चिल्लाया। भागों पुलिस आ गई। यह आवाज सुनकर जंगल में भगदड़ से मच गई। लोग भागने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जिसमें वह यानी थानेदार आशुतोष सिंह बाल-बाल बच गए। दूसरे फायर के लिए बदमाश ने गोली लोड कर फायर किया, लेकिन वह मिस हो गया। तभी दूसरे व्यक्ति ने चिल्ला कर कहा, अरे मोबीन बम से हमला करो। बदमाश के हमले से पुलिस को बचाने के लिए उन्होंने हवा मे गोली चलाई और 4 बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में बृजभूषण तिवारी पुत्र आनंद तिवारी निवासी श्यामपुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर, मोबीन अहमद पुत्र नफीस अहमद निवासी कमलापुर थाना कड़ा धाम, उमराज पुत्र राम लखन मौर्य निवासी सहजादपुर थाना कोखराज, मोहम्मद शोएब पुत्र अली मुर्तजा निवासी गिरधरपुर गढी थाना कड़ा धाम पकड़े गए। जिनके कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस, एवं देशी बम बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोगों से तलाशी में 4100 रुपए बरामद हुए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम लोग बुकी हैं। जो टेलीफोन नेटवर्क के संपर्क के जरिए कई जिलों में जुए का यह गोरख धंधा कई सालों से चला रहे हैं। इससे हमें अच्छी कमाई होती है," पुलिस ने मामले के खुलासे में बताया था।

शोएब का आपराधिक इतिहास, मुबीन की पत्नी बोली मेरे पति निर्दोष

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शोएब पुत्र इम्तियाज पर हत्या के प्रयास सहित सार्वजनिक जुआ कराने के मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले पर थाना प्रभारी कड़ाधाम ने द मूकनायक को बताया कि मुबीन पुत्र नफीस से सम्बंधित आपराधिक इतिहास की अभी जानकारी नहीं हो सकी है। मुबीन का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि मेरे पति पर कभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

इस मामले में एडिशनल एसपी कौशांबी समर बहादुर ने द मूकनायक प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए बताया, "यह एक बड़ा गिरोह था। जिससे पूरे क्षेत्र में जुआ संचालित होता है। इनकी संख्या 30 से अधिक है। यह पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। जहां तक बात है आरोपियों के एनकाउंटर की इस मामले में जांच सिराथू डीएसपी को सौंपी गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।"

सांकेतिक
मध्य प्रदेश: जमीन विवाद में दलित परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला, आठ घायल
सांकेतिक
मध्य प्रदेश: दलित महिला डिप्टी कलेक्टर अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए कर रही पदयात्रा!
सांकेतिक
मध्य प्रदेश: जनजाति छात्रावास के अंतः वासी छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, आखिर क्या है कारण?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com