राजस्थान: बीफ मंडी का सच! क्यों एक दर्जन मकानों और फसल को बुल्डोजर से बर्बाद किया?

खैरथल-तिजारा जिले के रूंध गिदावड़ा के बीहड़ में बीफ मंडी का दावा, सरकारीकर्मियों की भूमिका की चल रही जांच।
राजस्थान: बीफ मंडी का सच! क्यों एक दर्जन मकानों और फसल को बुल्डोजर से बर्बाद किया?

जयपुर। राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में कथित गोकशी कर बीफ मंडी चलाने का बड़ा खुलासा हुआ है। मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने किशनगढ़बास के रूंध गिदावड़ा में गोकशी करने वालों की कब्जाशुदा जमीन पर बुल्डोजर चलाकर 70 बीघा भूमि में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को नष्ट कर दिया। सरकारी भूमि में बने 12 मकानों को गिरा दिया। इस दौरान पांच घरेलू बिजली कनेक्शन काट कर पोल भी हटाए गए। मौके से ट्रांसफार्मर भी जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस व प्रशासन के अनुसार खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास के रुंध गिदावड़ा के बीहड़ में कुछ लोगों ने 200 बीघा से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। यह लोग समूह में यहां गोकशी कर बीफ की मंडी चला रहे थे। आरोप है कि सब कुछ जानते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग आंख मूंदे रहे। इतना ही नहीं गैर मुमकिन बीहड़ की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए घरों में बिजली कनेक्शन तक कर दिए गए। ऐसे में गोकशी के आरोपियों से सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है।

वन मंत्री पहुंचे तो प्रशासन आया एक्शन मोड में

रुंध गिदावड़ा में गोकशी की जानकारी पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा गत सोमवार को रुंध गिदावड़ा के जंगल में पहुंचे थे। मंत्री ने संदिग्ध अवस्था में गोवंश देखा। कुछ गोवंशों को पैर बांध कर रखा गया था। इस पर मंत्री ने एक दर्जन से अधिक गोवंश को मुक्त करा कर गोशाला भेजा। बीहड़ में जगह-जगह पड़े गोवंश के अवशेष देख कर वन मंत्री दंग रह गए। बीहड़ की सरकारी जमीन पर बिजली कनेक्शन देख वन मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। यह मामला सीएम भजन लाल तक पहुंचा।

गोकशी का मामला सरकार तक पहुंचा तो प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने 10 एसएचओ, 2 डीएसपी, 250 पुलिसकर्मी और आरएसी के जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर गोकशी के आरोपियों पर कार्रवाई शुरू की।

एडीएम सुरेंद्र सिंह यादव के अनुसार 200 बीघा सरकारी जमीन पर आरोपियों ने कब्जा कर खा था। इसमें 70 बीघा जमीन पर गेहूं और सरसों की फसल की बुवाई की गई थी। इस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां भी ध्वस्त की गईं। पुलिस के अनुसार रविवार रातभर बीहड़ के आस-पास के आधा दर्जन गांवों में दबिश देकर 30 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा सोमवार को भी 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है।

बिजली कनेक्शन काट कर पोल उखाड़े

प्रशासन ने बीहड़ की सरकारी भूमि से 5 घरेलू कनेक्शन काट कर पांच बिजली के पोल और दो ट्रांसफार्मर को जब्त किया है। सवाल यह है कि आखिर सरकारी भूमि में बने अवैध घरों पर बिजली कनेक्शन किसने जारी किया। क्या कनेक्शन से पूर्व कार्मिकों ने मौका नहीं देखा या मिलीभगत से गलत रिपोर्ट के आधार पर कनेक्शन जारी कर दिए गए।

प्रशासन के सर्च ऑपरेशन के दौरान स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई है। गोकशी करने वालों ने बीहड़ की दो सौ बीघा जमीन पर कब्जे कर अवैध निर्माण कर लिया था। इसके बाद गोकशी कर बीफ मंडी शुरू कर दी। साथ ही सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती करने लगे, लेकिन जिम्मेदारों को भनक तक नहीं लगी।

इस पूरे मामले में पटवारी से लेकर तहसीलदार तक की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। रूंध गिदावड़ा के जंगल में सरकारी जमीन पर कब्जा कर गोकशी करने, मंडी लगाकर बीफ बेचने और अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने की सूचना तक नहीं दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गिरदावर और पटवारी ने उच्च अधिकारियों से मिलकर कब्जे कराए। बोरिंग करवा कर बिजली कनेक्शन भी करवा दिए।

बीहड़ में कई सालों से गोकशी की जा रही है। यही वजह है कि बीहड़ में जगह-जगह गोवंश के अवशेष पड़े हैं। पुलिस सर्च ऑपरेशन में बीहड़ों में लगातार कंकाल मिल रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने केवल 4 किलोमीटर की परिधि में ही सर्च किया है। जबकि जंगल 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है।

खैरथल-तिजारा जिले के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल से द मूकनायक ने बात की। एसपी ने बताया कि यह बड़ा मामला है। अभी भी पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है। फिलहाल किसी को भी इस मामले में निलंबित नहीं किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान: बीफ मंडी का सच! क्यों एक दर्जन मकानों और फसल को बुल्डोजर से बर्बाद किया?
राजस्थान दलित VDO सुसाइड मामला: सरपंच सहित पांच निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला?
राजस्थान: बीफ मंडी का सच! क्यों एक दर्जन मकानों और फसल को बुल्डोजर से बर्बाद किया?
राजस्थान दलित VDO सुसाइड मामला: सरपंच सहित पांच निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला?
राजस्थान: बीफ मंडी का सच! क्यों एक दर्जन मकानों और फसल को बुल्डोजर से बर्बाद किया?
लोकसभा चुनाव: क्या राजस्थान में भाजपा कर पाएगी क्लीन स्वीप?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com