लखनऊ। यूपी के मुरादाबाद का रहने वाले एक स्क्रैप कारोबारी चलती ट्रेन में मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया। जैसे-तैसे उसकी जान बची। दिल्ली से मुरादाबाद आते समय पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ लोगों ने व्यापारी के साथ लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के वायरल होने पर रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को बरेली स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के हापुड़ में चलती ट्रेन में यह घटना मुरादाबाद के नूर मस्जिद के पास परिजादा कटघर के रहने वाले आसिम हुसैन के साथ हुई। आसिम हुसैन पीतल के स्क्रैप का काम करते हैं। पीड़ित व्यापारी आसिम हुसैन ने बताया, "मैं पीतल के स्क्रैप के काम को लेकर दिल्ली गया था। दिल्ली से वापस लौटते समय पद्मावत एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैठ गया था। जब यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकी तो इसमें कुछ युवक बोगी में आ घुसे और मुझे धक्का मारा। मैंने मना किया तब उनमें से एक व्यक्ति ने मुझे चोर कहा। दूसरा व्यक्ति बोला मुल्ले चोर ही होते हैं और मेरी दाढ़ी खींचकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।"
आसिम हुसैन ने बताया, "हमलावरों ने मुझे पीटा और जबरन मुझसे जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा। मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने मेरे कपड़े उतार कर बुरी तरह बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। वह सब मुझे तब तक पीटते रहे जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया। घटना के समय ट्रेन की बोगी में भीड़ बहुत थी, लेकिन किसी ने भी मुझे नहीं बचाया। जब ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन के पास पहुंची तब मुझे उन सबने ट्रेन से प्लेटफार्म पर फेंक दिया। रात को मैंने अपने परिचित को फोन किया। मैं इतना डर गया था इसलिए इस घटना की थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई।"
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। रेलवे पुलिस भी हरकत में आ गई।
जीआरपी क्षेत्राधिकारी मुरादाबाद ने बताया, "लिंचिंग की घटना में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना को अंजाम देने वाले रायबरेली के रहने वाले सतीश और प्रतापगढ़ के रहने वाले सूरज को बरेली रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस मामले में पीड़ित सामने नहीं आया था इसलिए पुलिस को पीड़ित का इंतजार है।"
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित व्यापारी ने भी मुरादाबाद जीआरपी में अपने साथ हुई घटना की शिकायत कर दी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.