फॉलोअपः जुनैद-नासिर हत्याकांड को लेकर हरियाणा-राजस्थान पुलिस कर रही एक-दूसरे के खिलाफ जांच!

पीड़ित परिजनों ने अपहरण व हत्या में हरियाणा पुलिस पर लगाए संलिप्तता के आरोप, एक आरोपी की मां का राजस्थान पुलिस पर गर्भवती महिला से मारपीट का आरोप।
फॉलोअपः जुनैद-नासिर हत्याकांड को लेकर हरियाणा-राजस्थान पुलिस कर रही एक-दूसरे के खिलाफ जांच!

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमी के निवासी जुनैद व नासिर का गत दिनों राजस्थान से अपहरण कर हरियाणा में ले जाकर जिंदा जला कर हत्या कर दी गई। मामले में अब राजस्थान व हरियाणा पुलिस आमने-सामने है। दोनों राज्यों की पुलिस अपहरण व आरोपियों की तलाशी के दौरान एक दूसरे पर लगे आरोपों की भी जांच करेंगी।

आपको बता दें कि भरतपुर जिले के घाटमिका निवासी मृतक जुनैद व नासिर के परिजनों ने बजरंग दल से जुड़े कथित गोरक्षकों के साथ हरियाणा पुलिस की मौजूदगी के आरोप लगाए थे। इधर, हरियाणा में हत्या के आरोपियों की तलाश में गई राजस्थान पुलिस पर नामजद आरोपी श्रीकांत निवासी मरोड़ा की गर्भवती पत्नी के साथ कथित मारपीट के आरोप लगे हैं। इससे महिला को मिसकैरिज हो गया। ऐसे में राजस्थान पुलिस जुनैद व नासिर हत्याकांड में हरियाणा पुलिस की संलिप्तता की जांच कर रही है। वहीं हरियाणा पुलिस भी अब राजस्थान पुलिस पर लगे आरोपों की जांच में जुट गई है।

पहले हरियाणा पुलिस पर मृतकों के परिवार वालो ने लगाया आरोप

दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार के सदस्य इस्माइल का आरोप है कि जुनैद व नासिर बजरंग दल वालों से जान बचा कर भाग रहे थे। उन्हें हरियाणा पुलिस ने वाहन के आगे वाहन लगा कर पकड़ा था। इसके बाद दोनों को बजरंग दल वालों को सौंप दिया था। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। आरोप यह भी लगाया कि बजरंग दल वाले दोनों को गम्भीर हालत में फिरोजपुर-झिरका पुलिस के पास लेकर गए थे, लेकिन स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने से मना कर दिया। बाद में आरोपी दोनों को जंगल में ले गए वहां दोनों को कार में ही जिंदा जला दिया। राजस्थान पुलिस फिलहाल हरियाणा पुलिस पर लगे आरोपो की जांच कर रही है।

गर्भवती महिला से मारपीट का आरोप

राजस्थान पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में हरियाणा में दर्जनों संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी है। आरोप है कि पुलिस ने नूह जिले के नगीना थानांतर्गत मरोड़ा निवासी श्रीकांत के घर भी दबिश दी थी। दबिश के बाद श्रीकांत की मां दुलारी ने नगीना पुलिस थाने में एक रिपोर्ट पेश कर आरोप लगाया कि 17 फरवरी को तड़के साढ़े 3 बजे 30-40 अज्ञात लोग मेरे घर मे घुस गए। इनमें कुछ राजस्थान पुलिस की वर्दी पहने तो कुछ सादा कपड़ों में थे। घर में घुस कर श्रीकांत के बारे में पूछा। मना करने पर महिलाओं के साथ मारपीट की। आरोप है कि इन लोगों ने श्रीकांत की गर्भवती पत्नी के साथ भी मारपीट की। इससे उसके पेट मे दर्द होने लगा। पहले मंडीखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में नलहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया। जहां प्रसव के दौरान मृत बच्चा पैदा हुआ। राजस्थान पुलिस पर लगे आरोपों के बाद हरियाणा के नूह एसपी वरुण सिंगला ने जांच के लिए कमेटी गठित करने की बात कही है।

यह बोले नूह एसपी वरुण सिंगला

नूह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि राजस्थान पुलिस पर एक आरोपी के घर में घुस कर गर्भवती महिला के साथ मारपीट के आरोप है। आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित कर सभी साक्ष्य जुटा कर निष्पक्ष जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस एक दूसरे का सहयोग करती है। हमारी पुलिस भी इस मामले में राजस्थान पुलिस का सहयोग कर रही है।

हरियाणा पुलिस की सलिप्तता के आरोपों पर एसपी ने कहा कि गठित कमेटी इन आरोपों की भी जांच करेगी। यदि अपहरण के दौरान किसी पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो जिम्मेदारी तय करेंगे।

यह बोले भरतपुर एसपी

भरतपुर पुलिस पर हरियाणा के नामजद आरोपी श्रीकांत की गर्भवती महिला के साथ मारपीट के आरोपों के बाद भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने मीडिया से कहा कि सभी आरोपी हरियाणा के है। नामजद आरोपियों की तलाशी के लिए हरियाणा नगीना थाना पुलिस के साथ श्रीकांत के घर गए थे, लेकिन घर के अंदर नहीं घुसे थे। श्रीकांत घर नहीं मिला था। हमारी पुलिस कानूनी दायरे में रह कर काम कर रही है। सभी आरोप बेबुनियाद है। आरोप लगे है तो हरियाणा पुलिस भी जांच करेगी।

सवाईमाधोपुर में हरियाणा के संदिग्ध पकड़े, पूछताछ जारी

सवाईमाधोपुर पुलिस ने हरियाणा के कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से हरियाणा नम्बर की गो एम्बुलेंस भी कब्जे में ली है। चर्चा है कि गो एम्बुलेंस में पकड़े गए संदिग्ध भरतपुर के जुनैद-नासिर हत्याकांड से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि जिला पुलिस ने फिलहाल भरतपुर के जुनैद-नासिर हत्याकांड के किसी संदिग्ध को हिरासत में लेने की बात से साफ इंकार किया है।

सवाईमाधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने द मूकनायक से कहा कि बीती रविवार रात सूचना मिली थी कि हरियाणा नम्बर के एक वाहन में कुछ संदिग्ध लोग हथियार लेकर जा रहे हैं। इस पर जिले के सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई। हरियाणा नम्बर की गो एम्बुलेंस को संदेह के आधार पर रोक कर इसमे सवार कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com