त्रिपुरा के बाद कर्नाटक को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर कथित हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा जलाने की हो रही कोशिश!

त्रिपुरा के बाद कर्नाटक को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर कथित हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा जलाने की हो रही कोशिश!
त्रिपुरा के बाद कर्नाटक को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर कथित हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा जलाने की हो रही कोशिश!

कर्नाटक। शिवमोगा में रविवार रात कथित बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद तनाव का माहौल शुरू हो चुका था। सोमवार सुबह शव यात्रा के दौरान कथित हिंदू संगठनों द्वारा मुस्लिम बस्तियों में पत्थरबाजी की गई और घरों के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों और ऑटोरिक्शा को जला दिया गया।

क्या था पूरा मामला?

शिवमोगा में रविवार 19 फरवरी की रात कथित बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, और सोमवार सुबह आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से शिवमोगा की मुस्लिम बस्तियों आजादनगर और नालबंदवाडी में जमकर पत्थरबाजी की और घरों के बाहर खडे कई दुपहिया वाहनों और ऑटोरिक्शा को आग के हवाले कर दिया था।

उग्रवादियों ने घर को आग के हवाले किया / फोटो : नाजिर हुसैन
उग्रवादियों ने घर को आग के हवाले किया / फोटो : नाजिर हुसैन

इस पूरे घटनाक्रम पर द मूकनायक संवाददाता ने शिवमोगा दंगा प्रभावित क्षेत्र आजादनगर में आमिर सोहैल से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि, रविवार की रात बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या होने के बाद रात 11 बजे आजादनगर एरिया की लाईट बंद कर दी गई और हिंदु संगठन के लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था। इसको लेकर पूरे आजादनगर में डर का माहौल था।

आमिर ने बताया, "सोमवार सुबह तनाव की स्थिति और बढ़ गई। जब हर्षा की शवयात्रा निकाली जा रही थी इससे पहले सोमवार सुबह पुलिस ने आजादनगर में आकर सभी मुस्लिमों को घरों में रहने के लिए कहा। पुलिस ने कहा कि हर्षा की शवयात्रा निकल रही है, आप सभी से अनुरोध है कि अपने घरों में रहें। बाहर कोई नहीं निकले।"

घर के बाहर खड़े वाहनों को जलाया गया

आमिर आगे द मूकनायक को बताते हैं कि, "जब शवयात्रा वहां से गुजर रही थी तभी कुछ हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आजादनगर की मुस्लिम बस्ती में घुसकर पत्थरबाजी शुरू कर दी, इसी दौरान ही उस उग्र भीड ने वहां बाहर खड़े दुपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल) और ऑटोरिक्शा को निशाना बनाया और उनमें आग लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही बाद में पुलिस ने सभी दंगाइयों को वहां से हटाया उसके बाद सभी लोग घरों से बाहर निकले।"

https://twitter.com/ShyamMeeraSingh/status/1495703988624572422?t=Ho3fPH-1VtSDYHFnG1Apyw&s=19

आमिर ने बताया कि उपद्रवीयों की तादात 2000 के पास थी, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। "जब हम घर से बाहर निकले तब तक सभी मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई थी।"

स्थानीय अन्य लोगों ने जानकारी जी कि, आजादनगर में उत्पात मचाने के बाद उसी भीड़ ने नालबंदवाडी में भी पत्थरबाजी की और वहां एक मकबरे में भी आग लगा दी और उसमे भी कई सामग्री जलकर राख हो गई।

तोडफोड करते लोग / फोटो : इंटेरनेट
तोडफोड करते लोग / फोटो : इंटेरनेट

भीड़ का उपद्रव यहीं नहीं रुका। शव यात्रा के दौरान उर्दू बाजार में भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करने की पूरी कोशिश की। उर्दू बाजार में मौजूद मुजीब ने द मूकनायक से बात करते हुए बताया कि, बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की शवयात्रा जब उर्दू बाजार के पास से गुजर रही थी तो उस भीड़ में से सैकड़ों लोग उर्दू बाजार में घुस गए और उन्होंने मुस्लिमों की दुकानों में तोड़फोड़ करने की कोशिश की, दुकानों के बाहर लगे बोर्ड तोड़ दिए और दुकानों के ऊपर पत्थर फेंकने लगे, इस पर जब विरोध में मुस्लिम युवकों ने पत्थर फेंकना शुरू किया तो उपद्रवी वहां से भागने लगे।

मुजीब ने बताया कि, "इस शवयात्रा में शिवमोगा सांसद विधायक और भाजपा के कई पदाधिकारी और पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। ऐसा लगता है जैसे सबकुछ इनके इशारों पर ही हो रहा था।"

उपद्रव के बीच एक मोटरसाईकिल, जो जलकर राख हो चुका / फोटो : इंटरनेट
उपद्रव के बीच एक मोटरसाईकिल, जो जलकर राख हो चुका / फोटो : इंटरनेट

मामले में 6 गिरफ्तार

शिवमोगा मामले को लेकर द मूकनायक ने शिवमोगा एसपी लक्ष्मी प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने बात करते हुए बताया कि, शिवमोगा हर्षा हत्या कांड को लेकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले में 12 लोगों से पूछताछ चल रही है। एसपी ने कहा था कि, हर्षा के खिलाफ दो मामले दर्ज थे। एक दंगे का और दूसरा साल 2016-2017 में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का। एसपी ने कहा कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद काशिफ, सैयद नदीम, अफसिफुल्ला खान, रेहान शरीफ, निहान और अब्दुल अफनान हैं। गिरफ्तार हुए अन्य दो आरोपियों के नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com