LGBTQIA फैशन शो में लिबास के संग बिखेरे आत्मविश्वास के रंग

LGBTQIA फैशन शो में लिबास के संग बिखेरे आत्मविश्वास के रंग [फोटो- कवीश अजीज]
LGBTQIA फैशन शो में लिबास के संग बिखेरे आत्मविश्वास के रंग [फोटो- कवीश अजीज]

क्वीर समुदाय के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए लखनऊ के गोमतीनगर स्थित बौध शोध संस्थान में 'क्वीर ईव- एक रात सहस्त्र इंद्राधनुषों की' नाम से कार्यक्रम आयोजित।

लखनऊ। सुरम्य लाइफ फाउंडेशन व कनाडाई उच्चायोग की ओर से गत दिनों गोमतीनगर स्थित बौध शोध संस्थान परिसर में एक विशेष फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें क्वीर समाज के लोगों ने रैम्प पर वॉक कर जलवा बिखेरा। एलजीबीटीक्यूआईए़ (LGBTQIA) समाज के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए राजधानी में पहली बार समुदाय के लोगों ने फैशन शो में भाग लिया।

आम तौर पर एलजीबीटी या क्वीर समाज के लोगों द्वारा संगोष्ठी, वाद-विवाद या सेमिनार के कार्यक्रम राजधानी में देखने को मिले है, पहली बार ऐसा हुआ है जब समुदाय सदस्यों ने स्वयं मंच पर उतर कर रैंप वॉक में भाग लिया। फैशन शो की थीम 'बी योरसेल्फ' थी। इस दौरान इंडियन और वेस्टर्न वेशभूषा में समुदाय सदस्यों ने रैंप पर वॉक किया। उल्लेखनीय है एलजीबीटीक्यूए़ में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर, इंटरसेक्स, एसेक्सुअल और अन्य आते हैं।

फाउंडेशन के निदेशक शलभ रस्तोगी ने पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम में नृत्य, प्रदर्शन, कविता पाठ, गजल, किस्सागोई आदि के साथ फैशन शो मुख्य आकर्षण था, जिसमें समुदाय के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और दर्शकों के सामने आत्मविश्वास के साथ अपने हुनर को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया [फोटो- कवीश अजीज]
कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया [फोटो- कवीश अजीज]

रस्तोगी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय के सदस्यों का विश्वास बढ़ाना और उन्हें एक मंच देना है, जिस पर वे कविता पाठ, गजल और नृत्य प्रदर्शन के अलावा अपनी प्रतिभा दिखा सकें।

कार्यक्रम के मंच पर LGBTQI फैशन शो के प्रतिभागी [फोटो- कवीश अजीज]
कार्यक्रम के मंच पर LGBTQI फैशन शो के प्रतिभागी [फोटो- कवीश अजीज]

कार्यक्रम में दो पैनल चर्चाएं भी हुईं, जिसका विषय 'मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य' तथा 'आउट एंड प्राउड' था। इनमें मनोचिकित्सकों सहित विशेषज्ञों ने समुदाय द्वारा सामना किए गए मानसिक और भावनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। 'सुरम्य लाइफ फाउंडेशन' समुदाय के मानसिक और भावनात्मक हितों के संरक्षण के लिए काम करता है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com