गाजीपुर में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से दो लोगों की मौत, ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

बलरामपुर के जल निगम कर्मी को बचाने के प्रयास में स्थानीय युवक भी जान गंवा बैठा, ठेकेदार पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप.
सांकेतिक फोटो।
सांकेतिक फोटो।
Published on

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्खास इलाके में बुधवार दोपहर सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक जल निगम का सफाईकर्मी और एक स्थानीय निवासी शामिल है।

गाजीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जब जल निगम का सफाईकर्मी नक्खास क्रॉसिंग के पास एक मेनहोल में उतरकर सीवर की सफाई कर रहा था। मृत सफाईकर्मी की पहचान बलरामपुर निवासी 25 वर्षीय प्रह्लाद के रूप में हुई है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जहरीली गैस के कारण प्रह्लाद बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए पास में मौजूद स्थानीय निवासी 39 वर्षीय मोहम्मद असीम मेनहोल में कूदे, लेकिन वह भी दम घुटने से बेहोश हो गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया गया। दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि सीवर सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

पुलिस ने इस मामले में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अवहेलना के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

सांकेतिक फोटो।
आ रही है भारत की सबसे बड़ी जनगणना! 2027 में होगी जाति की गिनती, राजनीति में मचेगा भूचाल!
सांकेतिक फोटो।
'यह फिल्म नहीं...": राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने देखी 'फुले' मूवी , ये था रिएक्शन!
सांकेतिक फोटो।
पति से था विवाद तो अपनी ही नाबालिग बेटी का करवाया गैंगरेप— हरिद्वार में एक मां ने कैसे किया मानवता को शर्मसार!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com