सीएचसी पीपलखूंट का निरीक्षण करते सीएमएचओ  डाॅ जीवराज मीणा
सीएचसी पीपलखूंट का निरीक्षण करते सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा

राजस्थान: निरीक्षण के दौरान गंदे चादर पर सोती मिली प्रसूता, सीएमएचओ ने लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी, जिसको दुरूस्त करवाया गया।
Published on

प्रतापगढ़- प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की कवायद  जारी है। ताजा मामला प्रतापगढ़ जिले के सीएचसी पीपलखूंट से जुड़ा हुआ है। यहां प्रसूताओं को गंदी चादरों पर सुलाया गया था, जिसको देखकर सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा भड़क गए। उन्होंने इंचार्ज को फटकार लगाते  हुए तुरंत गंदी चादरो को वार्ड से बाहर निकलवाया और प्रसूताओं के लिए नई धुली हुई चद्दर लगवाया।

सीएमएचओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अस्पतालों में रोगियों को गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं और सुविधाएं मिले। इसको लेकर लगातार जिला कलक्टर महोदय निरीक्षण और निर्देश जारी कर रही है। ऐसे में गुरूवार को जब अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया तो अस्पताल में व्यवस्थाएं बिगड़ी मिली। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी, जिसको दुरूस्त करवाया गया। ।

इस अवसर पर उन्होंने लेबर रूम में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। लेबर रूम में व्यवस्थाएं ठीक मिली। वहीं निशुल्क दवा योजना के तहत डीडीसी काउंटर पर दवाओं की एक्सपायरी तिथि आदि का निरीक्षण किया। बाकी की व्यवस्थाएं ठीक मिलने पर उन्होंने इंचार्ज से नियमित तौर रोगियों के लिए चद्दरें बदलवाई। इस दौरान उनके साथ आरसीएचओ डाॅ जगदीप खराड़ी और चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कार्मिक मौजूद थे। 

सीएमएचओ ने आगामी 28 अगस्त से चलने वाले कुष्ठ रोग खोजी अभियान को लेकर खण्ड स्तरीय बैठक में शिरकत किया। उन्होंने इस अवसर पर एएनएम, एलएचवी और सीएचओ से मुखातिब होकर अभियान के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान शत् प्रतिशत घरों पर सर्वे टीम पहुंचे और कुष्ठ रोगियों के संदिग्ध मरीजों की पहचान सुनिश्चित करें। इसके लिए गुणवत्ता पूर्ण ट्रेनिंग दिए जाने की बात कही।

सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने चिकित्सा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीपलखूंट ब्लाॅक भारत सरकार द्वारा आशावान्वित खण्ड की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में यहां पर हेल्थ इंडीकेटर में निर्धारित मानकों पर चिकित्सा कर्मी अपना पूरा योगदान दे। वहीं कार्यक्रम के अंत में आरसीएचओ डाॅ जगदीप खराड़ी ने कुष्ठ रोग खोजी अभियान में सरकार की गाइडलाइन और सर्वे की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com