मध्य प्रदेश: नर्सिंग स्टॉफ ने दर्द से कराहती प्रसूता को लेबर रूम से बाहर निकाला!

दतिया जिला चिकित्सालय का मामला, नर्सिंग स्टॉफ पर डिलीवरी की एवज में रुपए मांगने का आरोप, अस्पताल के सामने बैठी रही प्रसूता, जब डॉक्टरों ने नहीं देखा तो निजी अस्पताल में कराया भर्ती
मध्य प्रदेश: नर्सिंग स्टॉफ ने दर्द से कराहती प्रसूता को लेबर रूम से बाहर निकाला!

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार एक ओर तो जननी सुरक्षा योजना चलाकर प्रसूताओं के सुरक्षित प्रसव कराने पर जोर दे रही है तो वहीं प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं जब अस्पताल के गेट और रास्ते में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया नहीं होने पर प्रसूता को प्रसव करना पड़ा। अब प्रसव की एवज में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है।

ताजा मामला प्रदेश के दतिया जिला अस्पताल से है। यहां प्रसूता प्रसव पीड़ा से तड़पती रहीं पर अस्पताल के कर्मचारी उस महिला को देखने तक नहीं आए। प्रसव के लिए पहुंची एक प्रसूता काफी देर तक प्रसव पीड़ा से सड़क पर बैठी दर्द से कराहती रही, लेकिन उसके इलाज के लिए कोई भी डॉक्टर या नर्स अस्पताल के गेट तक नहीं पहुंचा। महिला को दर्द से कराहते देख लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और पीड़िता के परिजनों को लोगों ने प्राइवेट अस्पताल की सलाह दी, जिसके बाद परिजनों ने प्राइवेट एम्बुलेंस में प्रसूता को बैठा कर झांसी ले गए।

जानकारी के मुताबिक, दुरसड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रति प्रजापति पत्नी सोनू प्रजापति को रविवार दोपहर करीब चार बजे प्रसव पीड़ा हुई। इस के बाद परिजनों ने 108 को कॉल किया। काफी समय बाद जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन प्रसूता को निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है किए महिला को अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स ने देखा तो जरूर पर उसे भर्ती नहीं किया। काफी देर तक बहस हुई। बहस के बाद गुस्साए स्टाफ ने परिजनों सहित प्रसूता को अस्पताल के बहार कर दिया। अस्पताल के बहार दर्द के कराह रही महिला को देख लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद महिला को प्राइवेट एम्बुलेंस से झांसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिला के पति सोनू के अनुसार, अस्पताल कर्मचारियों ने उसकी पत्नी को देखा लेकिन कुछ स्टाफ नर्सों ने डिलीवरी को लेकर पैसों की डिमांड की। विरोध करने पर नर्सों ने उसे बताया कि ऑपेरशन होगा। इस पर उसने कहा कि यह पत्नी की दूसरी डिलीवरी है। पहले तो नार्मल डिलीवरी हुई थी। बहस के बाद परिजनों को अस्पताल से बहार कर दिया गया।

इस मामले में द मूकनायक ने दतिया जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ. आरबी कुरैले से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। इस घटना की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई होगी।

मध्य प्रदेश: नर्सिंग स्टॉफ ने दर्द से कराहती प्रसूता को लेबर रूम से बाहर निकाला!
मध्य प्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा पर फूट रहा आमजन का गुस्सा!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com