उत्तर प्रदेश: इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर खून से लथपथ पड़ा घायल, कुत्ता खून चाटता रहा!

इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर खून से लथपथ पड़ा घायल
इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर खून से लथपथ पड़ा घायल
Published on

यूपी के कुशीनगर जिला अस्पताल का हाल, वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने 6 स्वास्थ्यकर्मियों को नौकरी से निकाला।

लखनऊ। यूपी के कुशीनगर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दुर्घटना में घायल मरीज फर्श पर दर्द से तड़पता रहा। इस दौरान मेडिकल स्टाफ वार्ड से गायब दिखा। वार्ड में कुत्ता घूम रहा था जो घायल पड़े व्यक्ति का फर्श पर पड़ा खून चाटता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने सख्त कार्रवाई की। एडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम एस. राजलिंगम ने तत्काल छह कर्मचारियों की सेवा बर्खास्त कर दी। डीएम ने कहा कि उनकी लापरवाही से जिला अस्पताल की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। साथ ही सीएमएस की जवाबदेही भी तय होगी।

क्या है पूरा मामला?

पूरी घटना यूपी के कुशीनगर के जिला अस्पताल की है। अस्पताल में दर्ज रिकार्ड के मुताबिक, 1 नवम्बर 2022 को जटहां बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले बिट्टू कुमार (25) देर रात किन्नर पट्टी के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। एम्बुलेंस से उनको जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। वहां उपचार में लापरवाही और मरीज के फर्श पर पड़े होने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एडीएम की जांच में अस्पतालकर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मचा हड़कंप

घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक घायल व्यक्ति इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर के नीचे पड़ा हुआ था। उसके बदन से बह रहा खून फर्श पर फैल गया था, जिसे एक बगल में मौजूद कुत्ता चाट रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया। वीडियो के आधार पर मामले की जांच के लिए एडीएम देवी तत्काल इमरजेंसी में पहुंची।

6 कर्मचारियों को किया सेवा मुक्त

एडीएम ने सभी तथ्यों के साथ डीएम को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने इस प्रकरण में स्टाफ नर्स सेवा प्रदाता सुनील कुशवाहा, संविदा एनएचएम रामआशीष यादव, वार्ड ब्वॉय सेवा प्रदाता विजय बहादुर कुशवाहा व मनहरण शुक्ला, स्वीपर अर्जुन कुशवाहा, व मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया। इस मामले में डीएम ने इमरजेंसी मेडिकल आफिसर सहित दो डॉक्टरों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।

कुशीनगर डीएम, एस. राजलिंगम
कुशीनगर डीएम, एस. राजलिंगम

जिम्मेदारों ने क्या कहा?

इस संबंध में डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। अन्य की जांच कराई जा रही है। डॉक्टर की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com