खबर का असर: डीएमआई पर गिरी गाज, पद से हटाया

MBBS हिंदी पाठ्यक्रम की पुस्तक वितरण और प्रिंटिंग में देरी पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने की कार्रवाई, द मूकनायक ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर.
खबर का असर: डीएमआई पर गिरी गाज, पद से हटाया

भोपाल। MBBS हिंदी पाठ्यक्रम में छात्रों की रुचि नहीं होने और हिंदी की किताबें नहीं बिकने के मामले में द मूकनायक की खबर का असर हुआ है। द मूकनायक पर खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने के प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी। मेडिकल कोर्सेस की किताबों की हिंदी में प्रिंटिंग और वितरण में देरी की बात सामने आई। इस पर डीएमई डॉ. जितेन शुक्ला को शासन ने पद से हटा दिया है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने डीएमई डॉ. जितेन शुक्ला को हटाकर उनकी जगह गांधी मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एके श्रीवास्तव को डीएमई बनाया है।

जानिए क्या है मामला?

मध्यप्रदेश में पिछले साल हिंदी माध्यम के छात्रों की सहूलियत के लिए मेडिकल की पढ़ाई में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकें तैयार की गई थीं, लेकिन छात्रों की रुचि हिंदी की किताबें पढ़ने में नहीं है। हालात ये है कि पुस्तकों के प्रकाशक की अभी तक एक भी किताब नहीं बिकी है। मेडिकल पाठ्यक्रम को अंग्रेजी के साथ हिंदी में करने वाला एमपी देश का पहला राज्य है। फिलहाल एमबीबीएस के प्रथम वर्ष की किताबें ही उपलब्ध हो सकी है। बाकी अन्य किताबों के लिए शोध जारी है। छात्रों की हिंदी कोर्स में बेरुखी इसमें कई तरह की खामियों को दर्शा रही है।

पिछले साल 16 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में एमबीबीएस के हिंदी पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया था और एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों का विमोचन भी किया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जो अब इंजीनियरिंग के बाद मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में कराएगा।

खबर का असर: डीएमआई पर गिरी गाज, पद से हटाया
मध्य प्रदेश: MBBS हिंदी पाठ्यक्रम में नहीं रुचि, छात्रों ने एमपी सरकारी की महात्वाकांक्षी योजना को नकारा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com