लखीमपुर के मोहम्मदी में दूषित पानी पीने से 5 बच्चों की मौत, जानें मामले में अब तक की अपडेट

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश। दस्त और उल्टी से बच्चों की हुई मौत। एंटीलार्वा का छिड़काव कर कई जगह से सैम्पल इकट्ठे किये गए।
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

उत्तर प्रदेश। यूपी में लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कस्बे के एक मोहल्ले में बुखार और दस्त से दो बच्चों की मौत हो गई। 15 दिनों में पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। अब इस मामले में एसीएमओ व सीएचसी मोहम्म्दी की टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल कर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी में लखीमपुर खीरी जिले में मोहम्मदी क्षेत्र के सरैया गांव में बीते 13 जनवरी को दूषित पानी पीने से 5 बच्चों की मौत हो गई। जबकि अन्य 9 बच्चों को गम्भीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया, "मोहम्मदी के मोहल्ला सरैया में बच्चों की मौत की सूचना मिलने पर सीएचसी प्रभारी डॉ. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में तीन टीमें बनाकर जांच शुरू कराई गई थी। प्रथम दृष्टया जांच में बच्चों की मौत का कारण बुखार और दस्त आना बताया गया है। हालांकि एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने भी शनिवार को मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जागरूक किया।"

सांकेतिक चित्र
लखनऊ टीबी अस्पताल: कमीशन के चक्कर में डॉक्टर लिख रहे महंगी दवाई!

बुखार और दस्त से हुई मौत

डॉ. मयंक मिश्रा ने बताया, "13 जनवरी को सरैया के रहने वाले अयात (3), उमरा (14 माह) की मौत हुई थी। जबकि चार दिन पहले चार वर्षीय अजान पुत्र उस्मान की मौत हुई थी। जांच में इनकी मौत की वजह बुखार और दस्त सामने आया है। दो अन्य बच्चों की मौत 15 दिन पहले हुई थी।"

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि, मोहल्ले में गंदगी और दूषित पेयजल आपूर्ति होने के कारण बच्चे दस्त और बुखार की चपेट में आए हैं। जल निगम को पानी की जांच कराने के लिए कहा गया है। जांच के दौरान किसी भी बच्चे में खसरा के लक्षण नहीं मिले हैं। बावजूद इसके एएनएम के नेतृत्व तीन टीमें लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। शनिवार को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की जांच के लिए 10 बच्चों के सैँपल लिए गए। कुछ लोग जांच कराने में आनाकानी कर रहे हैं।

एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया

बच्चों की मौत होने बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने एंटीलार्वा का छिड़काव कराते हुए घर-घर सर्वे कराया है। इसमें नौ बच्चे बुखार से पीड़ित मिले हैं। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया, "बच्चों की मौत के मामले में मोहल्ला सरैया में 12 टीमें लगाकर 472 घरों का डोर-टू-डोर सर्वे कराया गया है। इसमें नौ बच्चे बुखार से पीड़ित मिले हैं। तीन टीमें लगाकर 76 बच्चों का टीकाकरण कराया गया। जांच के लिए 61 सैंपल लिए गए। हालांकि डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया व टाइफाइड की जांच निगेटिव आई है। पांच बच्चों में से तीन की मौत बुखार एवं डायरिया से हुई है।"

सीएमओ ने आगे बताया, "एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। इसमें मौत का कारण दूषित पेयजल होना बताया जाता है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com