आजमगढ़: एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने के मुद्दे को सदन में उठाने की किसानों ने सांसद से की मांग

किसानों ने अपने ज्ञापन में बताया कि, यह जैव विविधता से भरा क्षेत्र है जहाँ बड़े पैमाने पर पशु-पक्षी, तालाब, पोखरा, नहर और लाखों की संख्या में पेड़-पौधे हैं जिनके विनाश से पर्यावरण पर भारी दुष्प्रभाव पड़ेगा।
धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते किसान
धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते किसान फोटो- द मूकनायक
Published on

आजमगढ़। लोकसभा सीट से सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि को एयरपोर्ट विस्तारीकरण और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर किसानों की ज़मीन छीने जाने के सवाल को मॉनसून सत्र में सदन में उठाने के लिए किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, राज शेखर, नंदलाल यादव, पूर्व प्रधान अवधू यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव और आदित्य प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि विपिन यादव को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि, हम अपनी ज़मीन नहीं देंगे। सांसद धर्मेन्द्र यादव से किसानों ने मांग किया कि आगामी मॉनसून संसद सत्र में आज़मगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा/पार्क के नाम पर किसानों, मज़दूरों की ज़मीन-मकान छीनने वाली इन परियोजनाओं का विरोध करते हुए इन्हे रद्द किए जाने की मांग को मज़बूती से सदन में उठाएं। किसानों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी विधानसभा में सवाल उठाया था। वार्ता में किसानों और किसान नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने की भी मांग की गई।

किसानों और किसान नेताओं ने यह भी अवगत कराया कि, प्रस्तावित अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से तक़रीबन 4 हज़ार मकान के 30 हज़ार ग्रामीण बेघर हो जाएंगे जिसमें ज़्यादातर संख्या भूमिहीन वर्ग के लोगों की है। यहाँ बहुफसलीय छोटी जोत के किसान-मज़दूरों की जीविका खेती पर आश्रित है। यह जैव विविधता से भरा क्षेत्र है जहाँ बड़े पैमाने पर पशु-पक्षी, तालाब, पोखरा, नहर और लाखों की संख्या में पेड़-पौधे हैं जिनके विनाश से पर्यावरण पर भारी दुष्प्रभाव पड़ेगा। प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, जच्चा-बच्चा केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र भी प्रभावित होंगे।

किसानों ने कहा कि गदनपुर हिच्छनपट्टी, जिगिना करमनपुर, जमुआ हरिराम, जमुआ जोलहा, हसनपुर, कादीपुर हरिकेश, जेहरा पिपरी, मंदुरी, बलदेव मंदुरी के ग्रामनिवासी आज़मगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर 670 एकड़ भूमि के जबरन अवैध सर्वे का 11-12 अक्टूबर, 2022 से विरोध करते हुए अंदोलनरत हैं कि इस परियोजना के लिए ज़मीन नही देंगे।

‘जान दे देंगे, ज़मीन नही देंगे’ के संकल्प के साथ शुरू हुए आंदोलन को समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक नफ़ीस अहमद ने समर्थन देते हुए 6 दिसंबर, 2022 को विधानसभा में हमारे पक्ष में सवाल उठाया। 2 फरवरी, 2023 को ज़िलाधिकारी आज़मगढ़ से किसान और किसान नेताओं की वार्ता के दौरान ज़िलाधिकारी द्वारा यह कहने कि, आप जनप्रतिनिधि नहीं हैं कि आपके कहने पर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की परियोजना वापस ले ली जाएगी। इस संदर्भ से अवगत होने के बाद तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भी विधानसभा में किसानों के पक्ष में सवाल उठाया।

गौरतलब है कि सालों से बने एयरपोर्ट जिसका 2024 आम चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया गया, वहां से 3, 6 तो कभी केवल 9 यात्रिओं के हवाई यात्रा की जो ख़बरें मिडिया में आ रही हैं वो इस परियोजना पर न सिर्फ सवाल उठाती हैं, बल्कि यह जनता के पैसे के दुरूपयोग का भी मामला है। सरकार का दावा था कि एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र का विकास होगा और रोज़गार मिलेगा। जिस एयरपोर्ट को यात्री नहीं मिल रहे हैं उससे किस प्रकार से रोज़गार का विकास होगा। खेती-किसानी और जीवन को दॉंव पर रखकर कोई विकास किसानों और मज़दूरों को मंज़ूर नहीं। आज़मगढ़ के चारों तरफ कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ में जो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं वहां चंद घंटों में पहुँचा जा सकता है।

किसान नेताओं ने औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर भूमि अधिग्रहण का सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) औद्योगिक गलियारे के लिए आज़मगढ़ के सुमाडीह, खुरचंदा, बखरिया, सुलेमापुर, अंडीका, छज्जोपट्टी, वहीं सुल्तानपुर के कलवारीबाग, भेलारा, बरामदपुर, सजमापुर के किसानों ने भी जबरन अवैध ज़मीन के सर्वे के खिलाफ विरोध किया है।

किसानों ने चिंता ज़ाहिर किया कि उत्तर प्रदेश में कृषि जनगणना 2015-16 के अनुसार यहाँ भूमि क्षेत्र औसतन 1 हेक्टेयर से कम है। इस मामले में प्रदेश का पूर्वी क्षेत्र मुख्य रूप से कम ज़मीन वाले किसानों का है और क्षेत्र में अधिकांश छोटे एवं सीमांत किसान मौजूद हैं जो इस तरह की ज़मीन अधिग्रहण की परियोजनाओं से सबसे अधिक प्रभावित होंगे।

धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते किसान
यूपी में शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी स्थगित होना विरोध का परिणाम या भाजपा नेतृत्व में कलह का असर?
धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते किसान
यूपी: भाजपा कार्यकारिणी में मचा घमासान तो लखनऊ में रुकी बुलडोजर की कार्रवाई, डिजिटल हाजिरी पर भी रोक
धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते किसान
MPPSC के 13% पद होल्ड मामले में राज्य सरकार पर हाई कोर्ट ने लगाई 50 हजार की कास्ट, जानिए पूरा मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com