मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान के दावे से अधूरा वीडियो हो रहा वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को क्रॉप किया गया है. वास्तव में राहुल गांधी शिष्टाचार के तहत कुर्सी से उठने में मल्लिकार्जुन खरगे की मदद कर रहे थे.
मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान के दावे से अधूरा वीडियो हो रहा वायरल
Published on

CLAIM

वीडियो में देख सकते हैं कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे को कुर्सी से उठा रहे हैं.

FACT CHECK

बूम ने पाया कि यह वीडियो क्रॉप्ड है. पूरे वीडियो में देख सकते हैं कि संचालक के आमंत्रण पर मल्लिकार्जुन खरगे बात रखने के लिए जा रहे होते हैं और इसी क्रम में राहुल गांधी कुर्सी से उठने में उनकी मदद करते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान के दावे से सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मंच पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वरिष्ठ नेता खरगे की कुर्सी पकड़ते दिख रहे हैं. मंच पर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद हैं.

वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का मानना है कि राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खरगे को कुर्सी छोड़ने को कह रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में राहुल गांधी कुर्सी से उठकर पोडियम तक जाने में खरगे की मदद कर रहे थे.

फेसबुक पर राहुल गांधी द्वारा खरगे को कुर्सी से उठाने के दावे से यूजर्स ने वीडियो को शेयर किया है.

फैक्ट चेक

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कांग्रेस के युवा मोर्चा यानी 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर यह वीडियो मिला. यहां वीडियो को सकारात्मक तौर पर शेयर किया गया था और इसे कांग्रेस का संस्कार बयाता गया था.

इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि राहुल गांधी खरगे को उठने में सहूलियत हो इसके लिए कुर्सी पीछे खींचते हैं. कैप्शन के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली स्थित इंदिरा भवन का है. 'इंदिरा भवन' कांग्रेस पार्टी का नया हेडक्वाटर्र है, जिसका उद्घाटन बीते 15 जनवरी को हुआ है. हमने पाया कि यह वायरल वीडियो इसी उद्घाटन कार्यक्रम का है.

संबंधित कीवर्ड्स की मदद से हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 15 जनवरी के इस उद्घाटन समारोह का लाइव वीडियो मिला.

इस मूल वीडियो के 46 मिनट 30 सेकंड पर कार्यक्रम के संचालक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करते हैं. 46 मिनट 45 सेकंड पर खरगे कुर्सी से उठते हैं और राहुल गांधी उनके उठने पर कुर्सी पीछे खींचते हैं.

खरगे की सहूलियत के लिए कुर्सी हटाने के बाद जब वह पोडियम की ओर चले जाते हैं तो राहुल कुर्सी को फिर अपनी जगह पर कर देते हैं. वीडियो के एक घंटे 16 मिनट 12 सेकंड पर खरगे अपनी बात खत्म कर उसी कुर्सी पर वापस बैठते देखे जा सकते हैं. इससे साफ है कि अधूरे वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया गया है.

कांग्रेस ने 15 जनवरी 2025 को अपने नए मुख्यालय का शुभारंभ किया. दिल्ली के कोटला रोड पर स्थित इस नए मुख्यालय का नाम 'इंदिरा भवन' दिया गया है. पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों इसका उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह के मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

Claim :   राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान करते हुए उन्हें कुर्सी से उठा दिया.

Claimed By :   Social Media Posts

Fact Check :   Misleading

नोट- उक्त फैक्ट चेक रिपोर्ट शक्ति कलेक्टिव प्रोजेक्ट के तहत पुनः प्रकाशित किया गया है. द मूकनायक भी शक्ति कलेक्टिव के फैक्ट चेक का हिस्सा है. रिपोर्ट मूल रूप से Boom Liveवेबसाइट द्वारा प्रकाशित किया गया है.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com