महिलाएं लड़ रही अपने खेत-जमीन की लड़ाईः आजमगढ़ में एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध, 24 दिन से धरना जारी

महिलाएं लड़ रही अपने खेत-जमीन की लड़ाईः आजमगढ़ में एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध, 24 दिन से धरना जारी

मंदुरी एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 670 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की तैयारी, प्रभावित गांवों की महिलाएं धरने पर बैठीं, आज महिला किसान-मजदूर पंचायत आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए करीब 670 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। ऐसे में मंदुरी के आस-पास की जमीनों के अधिग्रहण के प्रयास में जिला प्रशासन लगा हुआ है। हालांकि सरकार और जिला प्रशासन के इस कदम के खिलाफ स्थानीय लोग डीएम को ज्ञापन देकर अपना विरोध जता रहे हैं। जनवादी संगठन भी किसानों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। अब सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता भी आंदोलन में शामिल हो गए है। वहीं जिन जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है वहां (जामुवा) की बड़ी संख्या में महिलाएं 24 दिनों से लगातार धरने पर बैठी हैं। महिलाओं का कहना है कि 'जान दे देंगे, लेकिन अपनी जमीन नहीं देंगे'

आजमगढ़. जमुआ हरिराम में धरने पर बैठी महिलाएं।
आजमगढ़. जमुआ हरिराम में धरने पर बैठी महिलाएं।


महिलाओं का कहना है कि हम लोग बहुत गरीब हैं। किसी तरह से अपने घर-परिवार की अजीविका चलाते हैं। ऐसे में यदि सरकार यहां से हम लोगों को हटाती है तो हम लोगों के सामने बड़ा संकट आ जाएगा।

आजमगढ़. जमुआ हरिराम में धरने पर बैठी महिलाएं।
आजमगढ़. जमुआ हरिराम में धरने पर बैठी महिलाएं।

जनआंदोलनों का समन्वय (एनएपीएम) के राष्ट्रीय समन्वयक राजीव यादव ने बताया कि मंदुरी, जमुआ हरिराम, गदनपुर हिच्छन पट्टी, कादीपुर, हसनपुर, जोलहा जमुआ और जिगिना कर्मनपुर गांव विस्तारीकरण में आ रहा है। गांव के लोगों के मकान व पूरी भूमि विस्तारी करण में जा रहा है। आठ गांव की आबादी भी इसकी जद में है। कुल 370 एकड़ में से प्रथम चरण में 310 व द्वितीय चरण में 360 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण करने के लिए किसानों खासतौर से दलितों और महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहा है।

महिला किसान-मजदूर पंचायत आयोजित

जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा ने जमुआ हरिराम में शनिवार को महिला किसान-मजदूर पंचायत आयोजित की। सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस की डॉ. मुनीजा रफीक खान, ऐपवा की कुसुम वर्मा, गांव के लोग से अपर्णा श्रीवास्तव, रामजी यादव, घरेलू कामगार संगठन की धनशीला देवी ने 24 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों को संबोधित किया। पंचायत में 12-13 अक्टूबर की रात सर्वे के नाम पर महिलाओं-बुजुर्गों के साथ हुए उत्पीड़न को गांव की महिलाओं ने बताया।

सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस की डॉ. मुनीजा रफीक खान ने कहा कि खिरिया की बाग में महिलाओं की भारी संख्या ने ऐलान कर दिया है कि हम जीत रहे हैं।

ऐपवा की कुसुम वर्मा ने कहा कि जीवन-जमीन बचाने की लड़ाई ने पूरे पूर्वांचल को एक बार फिर जगा दिया है कि हम जमीन के मुद्दे पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं। आने वाले वक्त में अगर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का मास्टर प्लान वापस नहीं लिया तो योगी सरकार के लिए यह महंगा सौदा होगा।

आजमगढ़. जनआंदोलनों का समन्वय (एनएपीएम) के राष्ट्रीय समन्वयक राजीव यादव लोगों को सम्बोधित करते हुए।
आजमगढ़. जनआंदोलनों का समन्वय (एनएपीएम) के राष्ट्रीय समन्वयक राजीव यादव लोगों को सम्बोधित करते हुए।

गांव के लोग से अपर्णा श्रीवास्तव ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि मोदी-योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है आजमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट. आखिर ये कैसा सपना जो गांव को उजाड़कर विकास की बात कर रहा है. ये देश गांवों का देश है अगर गांव नहीं बचेंगे तो ये देश नहीं बचेगा।

घरेलू कामगार संगठन की धनशीला देवी ने कहा कि महिलाओं की ताकत ने दिखा दिया है कि हम तय करेंगे कि हम क्या चाहते हैं। विकास के नाम पर जो हवाई जहाज उड़ाने का सपना देखा जा रहा है वो गरीबों को इस जमीन से उड़ा देगा जो हम नहीं होने देंगे।

गांव की फूलमती, सुनीता, नीलम, सुधा, कालिंदी, सुभावती ने पंचायत में पिछले 24 दिनों के अपने संघर्ष को साझा किया। महिलाओं ने 12-13 को हुए पुलिसिया उत्पीड़न की कर्रवाई के दर्द को साझा किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि जमीन-मकान नहीं देंगे, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का मास्टर प्लान वापस लेने की मांग पुरजोर तरीके से उठी।

जमीन की लूट के खिलाफ रविवार, 6 नवम्बर को जमुआ की खिरिया की बाग में आयोजित किसान पंचायत को हरियाणा, कुरुक्षेत्र के किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी, उत्तराखंड के किसान नेता जगतार सिंह बाजवा, संदीप पाण्डेय, कमलेश चौधरी, मान सिंह यादव, ललित त्यागी संबोधित करेंगे। महिला-किसान-मजदूर पंचायत की अध्यक्षता किस्मती और संचालन अंजली यादव ने किया।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com