मध्य प्रदेश: डेढ़ साल से क्यों अटकी है माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एससी-ओबीसी छात्रों की स्कॉलरशिप!

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय, दतिया परिसर के छात्रों ने कुलपति सहित, निदेशक और सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत. स्टेनो शिवदत्त शर्मा पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप।
मध्य प्रदेश: डेढ़ साल से क्यों अटकी है माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एससी-ओबीसी छात्रों की स्कॉलरशिप!

भोपाल। माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता संचार विश्वविद्यालय के दतिया परिसर के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को पिछले डेढ़ साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। इन छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्कॉलरशिप के लिए भेजे गए आवेदन को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सत्यापित नहीं किया गया, जिसके चलते स्कॉलरशिप अटक गई है। छात्रों का यह भी आरोप है कि कॉलेज में उनसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बात की जाती है।

साल 2018 में दतिया में माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता संचार विश्वविद्यालय के कॉलेज की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद छात्रों ने प्रवेश लिया था। वर्तमान में एमए पत्रकारिता सत्र 2023-24 में 9 छात्र अध्यनरत हैं। जिनमें चार पिछड़ा वर्ग एक अनुसूचित जाति और चार सामान्य वर्ग के छात्र हैं। आरक्षित वर्ग के पांच छात्रों को स्कॉलरशिप दी जानी थी, जो कि डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिल सकी है।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दतिया परिसर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति सहित, परिसर प्रभारी और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। छात्रों ने शिकायत में बताया कि, कॉलेज के कर्मचारी शिवदत्त शर्मा द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन को समय पर सत्यापित नहीं किया गया, जिसके कारण उनकी छात्रवृत्ति अटक गई है। छात्रों का कहना है कि हम पिछले कई महीनों से कर्मचारियों के पास जा रहे हैं। कॉलेज के प्रभारी से भी मिले लेकिन आश्वासन के बाद भी हमें स्कॉलरशिप नहीं मिली। जब हम कॉलेज के स्टेनो (कर्मचारी) शिवदत्त शर्मा से स्कॉलरशिप के बारे में पूछते हैं, तो वह जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर अभद्रता करते हैं।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए एमए पत्रकारिता के छात्र, विकास वर्मा ने बताया कि उन्होंने साल 2022 में एडमिशन लिया था। वह पिछड़ा वर्ग से आते हैं, इसलिए उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद जब स्टेनो शर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि "सरकार से बजट नहीं आया है। कुछ दिनों इंतजार करो छात्रवृत्ति मिल जाएगी।"

"इंतजार करते डेढ़ साल बीत चुका है, हमारी डिग्री पूरी होने को है लेकिन स्कॉलरशिप नहीं मिली", एक अन्य अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र रोहित बाजोरिया ने बताया कि, कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिली है। डेढ़ साल बीत जाने के बाद जब हमने जानकारी की तो पता लगा कि कॉलेज के स्टेनो शिवदत्त शर्मा ने हमारा फार्म सत्यापित कर अग्रेषित ही नहीं किया, जिसके कारण हमारी स्कॉलरशिप नहीं आई है। रोहित ने कहा कि स्टेनो से पूछने पर वह अभद्रता करते हैं, छात्रों से जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर बात करते हैं। हमने इस संबंध में कुलपति और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है।

छात्रों में आक्रोश 

पत्रकारिता परिसर प्रबंधन की ओर से की गई लापरवाही से अटकी छात्रवृत्ति के कारण छात्रों में रोष है। छात्रों का कहना है कि उनका कोर्स पूरे होने में अब सिर्फ दो माह का समय शेष बचा है। लेकिन हमारे स्कॉलरशिप फॉर्म आगे ही नहीं बढ़ाए गए। छात्रों ने कहा कि उनकी समस्या का निराकरण यदि जल्द ही नहीं होता तो वह सभी आंदोलन शुरू करेंगे। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की है कि, उन्हें तुरंत स्कॉलरशिप दी जाए और इस मामले में दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

इधर, द मूकनायक से बातचीत करते हुए परिसर प्रभारी कपिल चंसोरिया ने बताया कि स्कॉलरशिप के सबंध में हमारी ओर से कोई भी लापरवाही नहीं कि गई है। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन पोर्टल शासन ने बनाया है, जिसमें छात्र के द्वारा ही आवेदन होता है। स्कॉलरशिप क्यों नहीं आर ही इसकी जानकारी नहीं है। छात्रों से कर्मचारी शिवदत्त शर्मा द्वारा अभद्रता करने की शिकायत मिली थी, हमने कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। छात्रों ने जातिसूचक शब्द प्रयोग करने की शिकायत नहीं की है। 

इस संबंध में हमने माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश से बातचीत करने के लिए फोन किया पर उनसे बात नहीं हो पाई।

मध्य प्रदेश: डेढ़ साल से क्यों अटकी है माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एससी-ओबीसी छात्रों की स्कॉलरशिप!
अफीम की नई किस्म 'चेतक' विकसित: राजस्थान, यूपी-एमपी के किसानों को होगा ये फायदा
मध्य प्रदेश: डेढ़ साल से क्यों अटकी है माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एससी-ओबीसी छात्रों की स्कॉलरशिप!
एमपी हरदा पटाखा फैक्ट्री धमाका: चश्मदीदों ने बताया मौत के तांडव की आँखों देखी कहानी! ग्राउंड रिपोर्ट
मध्य प्रदेश: डेढ़ साल से क्यों अटकी है माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एससी-ओबीसी छात्रों की स्कॉलरशिप!
एमपी: भोपाल के झुग्गी वासियों को नहीं मिला 'पीएम आवास योजना' का लाभ, समस्याओं के बीच बंजर हुई जिंदगी! ग्राउंड रिपोर्ट

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com