हिजाब पर अड़ा था स्कूल, शिक्षा मंत्री की एक 'चेतावनी' के बाद बदले सुर! बोले- 'हम छात्रा का स्वागत करेंगे'

शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी की कड़ी चेतावनी के बाद स्कूल प्रबंधन ने दिया बयान, कहा- छात्रा का तहे दिल से स्वागत करेंगे।
Kerala Hijab Controversy: Education Minister issues stern warning, school relents within 24 hours, summons student
मंत्री की चेतावनी के बाद स्कूल तो मान गया, लेकिन क्या हिजाब विवाद के बाद अब लौटेगी छात्रा?(IANS)
Published on

कोच्चि/तिरुवनंतपुरम। कोच्चि के पास पल्लूरुथी स्थित सेंट रीटा हाई स्कूल की प्रधानाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि अगर छात्रा वापस आने का फैसला करती है तो शैक्षणिक संस्थान उसका तहे दिल से स्वागत करेगा।

पिछले सप्ताह यह स्कूल विवाद के केंद्र में था, जब आठवीं कक्षा की एक छात्रा के पिता ने इस बात पर चिंता जताई थी कि उनकी बेटी को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दी गई।

निजी स्कूल प्रबंधन के अधिकारियों ने कहा कि यह उनके नियमों के विरुद्ध है। मामला तब और बिगड़ गया जब राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने जिला शिक्षा अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट मांगी।

छात्रा के पिता नियमों का पालन करने के लिए सहमत हो गए थे, लेकिन मंत्री के सख्त बयान के कारण छात्रा वापस नहीं लौटी।

सूत्रों ने बताया कि लड़की के माता-पिता अपनी बेटी को वापस भेजने में रुचि नहीं हैं।

शुक्रवार को राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने स्कूल प्रबंधन द्वारा स्थिति से निपटने के तरीके की कड़ी आलोचना की तथा उस पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आगे उकसावे के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा, "सरकार पर जानबूझकर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है। प्रबंधन को राज्य को चुनौती देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।"

उन्होंने आगे उकसावे के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाब देना होगा।

शिवनकुट्टी के बयान के तुरंत बाद स्कूल की प्रधानाचार्या ने मीडिया को बताया कि वह उच्च न्यायालय और उनके कानूनी विशेषज्ञ को मदद के लिए धन्यवाद देना चाहती हैं।

प्रधानाचार्य ने कहा, "हम शिक्षा मंत्री का भी धन्यवाद करना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य अपने छात्रों का उत्थान करना है। हम एर्नाकुलम के सांसद हिबी ईडन का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप किया और हमारे विधायक के. बाबू, शॉन जॉर्ज (भाजपा नेता) का भी, जो इस मुद्दे के सामने आने पर हमारे पास आए।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर छात्रा वापस आती है, तो हम सभी तहे दिल से उसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं और आशा करते हैं कि सब कुछ अच्छा ही होगा। हम भारत और केरल की संस्कृति को बनाए रखने के लिए भारतीय शिक्षा पद्धति प्रदान करते हैं। पाठ्यक्रम के अलावा हम अपने छात्रों को मानवीय मूल्य और मानवता का महत्व भी सिखाते हैं। हम उन्हें पर्यावरण संरक्षण भी सिखाते हैं।"

प्रधानाचार्य ने कहा, "न्यायालय के समक्ष कुछ मुद्दे हैं और इसलिए हम हमेशा कानूनी प्रणाली और सरकार का सम्मान करेंगे।"

Kerala Hijab Controversy: Education Minister issues stern warning, school relents within 24 hours, summons student
ग्रेटर नोएडा में 'हल्ला बोल'! हजारों किसानों ने ट्रैक्टरों से घेरा कलेक्ट्रेट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जानिए पूरा मामला
Kerala Hijab Controversy: Education Minister issues stern warning, school relents within 24 hours, summons student
ECI का 30 साल पुराना 'फॉर्मूला' लौटा! बिहार चुनाव में 'पर्दानशीं' महिलाएं अब इस 'खास' नियम से डालेंगी वोट, जानें क्या है आदेश?
Kerala Hijab Controversy: Education Minister issues stern warning, school relents within 24 hours, summons student
हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाक़ात, कहा- यूपी में लगातार हो रहा दलितों का उत्पीड़न

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com