कर्नाटक: दलित छात्रों को सेप्टिक टैंक में उतारा! प्रिंसिपल व कई निलंबित

7वीं से 9वीं कक्षा के कुछ 5-6 बच्चों को सेप्टिक टैंक में उतारा गया था, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं।
सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.

कर्नाटक। 7वीं से 9वीं कक्षा के कुछ 5-6 बच्चों को सेप्टिक टैंक में उतारा गया था और सफाई कराई गई। इस दौरान मौके पर प्रिंसिपल और शिक्षक मौजूद थे। कर्नाटक में स्कूली छात्रों से जबरन सेप्टिक टैंक साफ कराने का मामला सामने आया है। खबर है कि सफाई करने वाले छात्र अनुसूचित जाति यानी SC से आते हैं। फिलहाल, इस मामले में कार्रवाई की गई हैऔर प्रिंसिपल समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी जानकारी दी है कि मामले में जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

घटना कोलार जिले के मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय की है। कहा जा रहा है कि कुछ वीडियो सामने आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। राज्य सरकार में मंत्री एचसी महादेवप्पा नेआदेश जारी किए, ‘एक जिम्मेदार संगठन ऐसे कामों में बच्चों को नहीं लगा सकता। यह बेहद निंदनीय है। जैसे ही मुझे इसकी जानकारी मिली, मैंने प्रिंसिपल से बात की और प्रिंसिपल, वॉर्डन और अन्य अधिकारियों को निलंबित किया।’

हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार निलंबित किए जानेवालों में प्रिंसिपल भारतम्मा के अलावा शिक्षक मुनियप्पा, अभिषेक और वॉर्डन मंजूनाथ का नाम शामिल है। सीएम का कहना है, ‘मुझे इस घटना के बारे में पता चला हैऔर मैंने रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

कथित वीडियोज मेंनजर आ रहा है कि 7वीं से 9वीं कक्षा के कुछ 5-6 बच्चों को सेप्टिक टैंक में उतारा गया और सफाई कराई गई। इस दौरान मौके पर प्रिंसिपल और शिक्षक मौजूद थे। छात्रों को परेशानियां और स्कूल की दिक्कतों के बारे में बताते हुए भी दिखाया गया है। छात्रों ने शारीरिक उत्पीड़न और देर रात हॉस्टल के बाहर सजा दिए जाने के भी आरोप लगाए हैं।  

राजगढ़ः दलित महिला के साथ मारपीट करने वाले तीन पर केस दर्ज

बिहार के राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुस्याहेड़ी में रहने वाली 55 वर्षीय दलित महिला ने गांव के तीन लोगों पर जातिगत गालियां देते हुए मारपीट और खेत पर कब्जा करने का आरोप लगा। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुस्याहेड़ी में रहने वाली 55 वर्षीय दलित महिला ने गांव के तीन लोगों पर जाति के बारे में गालियां देते हुए मारपीट और खेत पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार  को आरोपितों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

सांकेतिक फोटो.
तमिलनाडु: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो दलित सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से मौत
सांकेतिक फोटो.
कर्नाटक: दलित महिला ने पानी पीया तो जातिवादी सवर्णों ने ‘गोमूत्र’ से टैंक शुद्ध किया!
सांकेतिक फोटो.
कर्नाटक के इस विश्वविद्यालय में दलित-आदिवासी छात्रों और अभ्यर्थियों से हो रही हकमारी
सांकेतिक फोटो.
कर्नाटक: दलित महिला ने बनाया मिड-डे मील का खाना, स्कूल के छात्रों ने खाने से किया मना

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com