हरियाणा के जेईई अभ्यर्थी ने कोटा में की आत्महत्या

हरियाणा के महेंद्रगढ़ का नीरज जाट मंगलवार रात राजीव गांधी नगर इलाके में आनंद कुंज रेजीडेंसी स्थित अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला।
हरियाणा के जेईई अभ्यर्थी ने कोटा में की आत्महत्या
Published on

जयपुर। राजस्थान के कोटा में एक 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। हरियाणा के महेंद्रगढ़ का नीरज जाट मंगलवार रात राजीव गांधी नगर इलाके में आनंद कुंज रेजीडेंसी स्थित अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला।

यह इलाका जवाहर नगर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। छात्रावास मालिक ने नियमित जांच के दौरान शव को देखा और तुरंत पुलिस और छात्र के परिवार को इस घटना की सूचना दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिलीप सैनी के अनुसार, नीरज पिछले दो साल से कोटा में जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

मंगलवार शाम को नीरज अपने एक दोस्त के साथ खाना खाने के लिए बाहर गया था और कथित तौर पर उसमें ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिससे लगे की वह परेशानी में है।

जब रात में उपस्थिति जांच के दौरान वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाया, तो कर्मचारियों ने कमरे की खिड़की से देखा और उसका शव लटका हुआ पाया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शव को बुधवार को एमबीबीएस अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया।

कोटा में 2025 में छात्र आत्महत्या का यह पहला मामला है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का केंद्र रहे कोटा में 2024 में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के 17 मामले सामने आए थे। वहीं 2023 में 26 मामले सामने आए थे।

बढ़ती प्रवृत्ति से चिंतित, गहलोत सरकार ने कारणों की जांच के लिए अगस्त 2023 में एक समिति बनाई थी।

समिति ने छात्रों की आत्महत्या के कुछ महत्वपूर्ण कारणों की रिपोर्ट की, जिसमें छुट्टियों या अवकाश के समय की कमी, परिवार से अलगाव, कोचिंग परीक्षणों में खराब प्रदर्शन, आत्मविश्वास की कमी, शैक्षणिक दबाव और माता-पिता की अपेक्षाएं, शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक तनाव और वित्तीय संघर्ष, ब्लैकमेल और रिश्ते के मुद्दे जैसे ही अन्य कारण भी देखने को मिले।

(With inputs from IANS)

हरियाणा के जेईई अभ्यर्थी ने कोटा में की आत्महत्या
सिस्टम से संघर्ष या जातिगत प्रताड़ना: NIT पटना में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले मेधावी दलित छात्र का करियर संकट में, क्या मिल पाएगी डिग्री?
हरियाणा के जेईई अभ्यर्थी ने कोटा में की आत्महत्या
MP के गुना में सहरिया परिवार के साथ बर्बरता: झोपड़ी उजाड़ी, फसल बर्बाद की, फिर पीटा
हरियाणा के जेईई अभ्यर्थी ने कोटा में की आत्महत्या
जानिए कितने युवा मतदाता इस बार दिल्ली की सरकार चुनने के लिए करेंगे मताधिकार का प्रयोग, कितने फर्स्ट टाइम वोटर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com