
महाराष्ट्र। ठाणे जिले में एक दलित किशोर को बुद्ध पूर्णिमा को लेकर डाले गए आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध करना भारी पड़ गया। पोस्ट को लेकर आपत्ति जताने पर पहले सोशल मीडिया पर ही बहस हुई। बाद में किशोर के कार्यस्थल पर पहुंचकर आरोपियों ने उसे अगवा कर जंगल में ले जाकर कपड़े उतारकर पिटाई की और वीडियो बना लिया। बाद में जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खड़कपाड़ा क्षेत्र के कल्याण में एक दलित किशोर रहता है। वह खाना पहुंचाने वाली कम्पनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करता है। किशोर ने दो दिन पहले बुद्ध पूर्णिमा के संबंध में इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट दिखे जो उसे आपत्तिजनक लगे थे। खड़कपाडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किशोर ने पोस्ट डालने वालों से उन्हें हटाने को कहा तो उसकी आरोपियों से बहस हो गई।
पुलिस ने बताया कि अगले दिन कुछ लोग किशोर के काम करने की जगह पर पहुंचे, उसे अपने साथ खींच कर जंगल में ले गए। इसके बाद उन्होंने उसके कपड़े उतार कर पिटाई की और फिर सड़क पर घुमाया और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला।
इस मामले में थाना अधिकारी ने बताया कि किशोर की शिकायत पर मामला दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.