जयपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठ कर नीचे बैठे युवक के सर पर जूते मारते हुए गिनती कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि, यह वायरल वीडियो राजस्थान के अलवर के तिजारा थाना इलाके के रामनगर, भिंडूसी गांव का है। यहां एक दलित युवक पर छेड़खानी का आरोप लगा कर पंचों के फैसले के बाद सजा के तौर पांच जूते मारने का भी दावा किया गया है। हालांकि, सम्बन्धित थाना क्षेत्र की पुलिस ने वायरल वीडियो को एक से डेढ़ महीने पुराना बताते हुए कहा कि इस सम्बंध में किसी प्रकार की शिकायत नही मिली है।
जहां देश में कानून का राज होने का दावा किया जाता है, वहीं आज भी कई इलाकों में रूढ़िवादी पंचायतें कानून को ठेंगा दिखा रही हैं। राजस्थान में अलवर की घटना भी कानून को धता बताती नजर आ रही है। उधर घटना के बाद से ही पीड़ित का परिवार खासा डरा हुआ है। स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबर में पीड़ित युवक का नाम पवन जाटव बताया गया है। पीड़ित के पिता का कहना है कि, "पवन ने किसी से छेड़छाड़ नहीं की है। गांव की युवतियां वहां से निकल रही थी तो वह केवल गुटखा खाने के लिए रास्ते में रुका था।"
सूत्रों की माने तो अलवर के तिजारा थाना क्षेत्र के भिंडूसी गांव में कुछ दिन पूर्व एक पंचायत हुई थी। स्वयं को पटेल बताने वाले लोग इस पंचायत में शामिल हुए थे। पंचों की बैठक में एक युवक को बुलाया गया। उसे कुर्सी पर बैठे एक पटेल के सामने बैठने का हुक्म दिया गया। पटेल ने पैर से जूती निकालकर गिनती करते हुए युवक के सर पर पांच बार जूती से मारा। दोबारा गलती करने पर कड़ी सजा देने का फरमान भी सुनाया गया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस भी वायरल वीडियो पर स्पष्ट बोलने से बच रही है।
वायरल वीडियो को लेकर द मूकनायक ने अलवर जिले के तिजारा थाने के इंस्पेक्टर राजपाल सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि, "यह वीडियो एक से डेढ़ महीने पुराना है। इस संबंध किसी ने भी पुलिस को शिकायत नही दी है। ऐसे में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। तिजारा थाने में इस से सम्बंधित कोई जांच भी पेंडिंग नही है।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.