उत्तर प्रदेशः दलित सफाईकर्मी के बाल काटने से मना किया तो पुलिस ने उठाया!

पुलिस ने एसीसी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा,नाई गिरफ्तार.

बदायूं. नाई की दुकान.
बदायूं. नाई की दुकान. तस्वीर- द मूकनायक

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में एक नाई ने दलित सफाईकर्मी के बाल काटने से मना कर दिया। विरोध पर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं नाई अलग ही कहानी बता रहा है। नाई का कहना है सीओ साहब ने शेविंग कराने के लिए बुलाया था। दुकान पर ग्राहक होने के कारण वह 20 मिनट देरी से पहुंचा। इस पर सीओ साहब ने जमकर गालियां दीं। झूठा मुकद्मा दर्ज कर लिया।

दरअसल,पूरा मामला बदायूं जिले के बिसौली इलाके का है। इस इलाके में रहने वाले विनोद की नगर पालिका के पास हेयर ड्रेसिंग की दुकान है। नगर पालिका के पास में ही गदरपुरा मोहल्ला पड़ता है इस मोहल्ले में मनी रहता है। मनी अनुसूचित जाति समाज से है।

द मूकनायक को मनी ने बताया-"मैं दुकान पर बाल कटवाने गया था। मेरी जाति के कारण विनोद ने मेरे बाल काटने से मना कर दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ गाली गलौच और मारपीट की। मैं सीओ साहब के आवास पर सफाई का काम करता हूँ।"

नाई का परिवार बता रहा अलग कहानी

इस मामले में नाई का परिवार अलग ही कहानी बता रहा है। विनोद के भाई शिवकुमार ने द मूकनायक को बताया-"मेरा भाई विनोद मंगलवार को दुकान पर बैठा था। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी आए और उसे उठाकर कोतवाली ले गए। हम लोग पीछे से पहुंचे तो पुलिस ने कहा कि सीओ साहब के निर्देश पर उठाया है। बाद में छोड़ देंगे। सीओ साहब ने अपनी शेविंग कराने के लिए विनोद को आवास पर बुलाया था। वह देरी से पहुंचा तो उसके साथ गाली-गलौज करके भगा दिया और बाद में कोतवाली में बंद करवा दिया।"

नाई के परिजनों का आरोप निराधार

इस मामले में सीओ सुनील कुमार ने बताया -"विनोद ने एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के बाल काटने से इनकार किया था। उसकी शिकायत पर नाई को पकड़वाया था। उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी लिखा जा रहा है। नाई के परिजनों द्वारा मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।"


बदायूं. नाई की दुकान.
उत्तर प्रदेश: नाई ने दलित व्यक्ति का बाल काटने से किया इंकार, गांव के लोगों पर सामाजिक बहिष्कार का आरोप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com