उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ का आरोप लगाकर दलित युवक की पिटाई, पिशाब पिलाई-मुंह काला किया

वीडियो वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ का आरोप लगाकर दलित युवक की पिटाई, पिशाब पिलाई-मुंह काला किया

लखनऊ। यूपी में मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में छेड़छाड़ के मामले में पंचायत ने आरोपी के सिर के बाल काटे और हाथ बांध दिए। मुंह काला कर गले में जूतों की माला डालकर कालोनी में घुमाया। पीड़ित का आरोप है कि उसे रस्सी से बांधा गया। पेशाब पिलाई गई और शौच की गंदगी भी ऊपर फेंकी गई। अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया। एक आरोपी थाने से भाग गया। थाना प्रभारी ब्रम्हपुरी के मुताबिक चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

घटना यूपी में मेरठ के ब्रम्हपुरी इलाके की है। घटना 22 मार्च 2023 की है। दिल्ली रोड किनारे गाजियाबाद में बसी झुग्गियों में राजस्थान के चुरू जिले के तारानगर का रहने वाला लखन रहता है। लखन पेशे से मोची का काम करता है। लखन ने बताया, " मैं 22 मार्च 2023 को अपनी झुग्गी के बाहर सो रहा था। सुबह करीब 4 बजे पड़ोस के रहने वाले रवि, सुनीता, भागवती, सोनू, आरती, कश्मीरा ने अचानक हमला कर दिया।"

लखन पर आरोप है कि देर रात करीब 4 बजे उसने पड़ोस में रहने वाली युवती से छेड़छाड़ कर दी। लोगों ने उसे मौके से पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। सुबह कालोनी के लोगों की पंचायत हुई। पंचायत में लाखन ने युवती के पैर छूकर माफी मांगी। युवती से उसकी कलाई पर राखी बंधवाई गई। पंचायत ने लाखन के सिर के बाल काटने का फैसला सुनाया। नाई को बुलाकर बाल कटवाए गए। उसका मुंह काला किया गया और जूतों की माला डालकर कालोनी में घुमाया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस दौरान लाखन जोर-जोर से बोलता कि कालोनी की सभी बेटियां उसकी बहन हैं, भविष्य में कोई ऐसी हरकत नहीं करेगा। लोगों ने मोबाइल से इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी। वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने सजा सुनाने वाले पांच आरोपितों को हिरासत में ले लिया। लाखन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लखन ने बताया, "मुझ पर चोरी और छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुझे लोगों ने रात को पकड़ लिया था। मुझे रस्सी से बांधकर पेशाब पिलाया गया। गंदगी भी उसके ऊपर फेंकी गई। सिर के बाल काटकर मुंह काला कर गले में जूतों की माला डालकर घुमाया गया। मैंने छेड़छाड़ या चोरी नहीं की है।"

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया, "लखन की तहरीर पर IPC की धारा- 147, 342, 323, 504, 506, 355 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com