यूपी: छात्र को शिक्षक ने कहा जातिसूचक शब्द, पंचायत में ही मामला करवा दिया गया रफा-दफा!

स्कूल परिसर में शिक्षक ने पौधे लगवाए थे। इन पौधों को किसी छात्र ने उखाड़ दिया था। आरोप है कि शिक्षक को दीपांशु पर इस घटना का शक गया।
पंचायत के बीच खड़ा छात्र
पंचायत के बीच खड़ा छात्र

उत्तर प्रदेश। संभल जिले के असमोली थाना के गांव के एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा एक दलित छात्र को जातिसूचक शब्द कहते हुए पिटाई करने का मामला सामने आया है। 11 वर्षीय पीड़ित कक्षा 5 का छात्र है। शिक्षक द्वारा एक दलित छात्र को जातिसूचक शब्द कहने के साथ ही पिटाई की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को भी मिली। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्कूल में भीड़ की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

इस मामले में स्कूल में एक पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में शिक्षक ने लिखित और मौखिक रूप से माफी मांग ली। किसी भी विधिक कार्रवाई के स्थान पर यह मामला मौके पर ही रफा-दफा करवा दिया गया। अब यह मामला पूरी तरह शांत हो चुका है।

पूरा मामला सम्भल जिले के असमोली थाना इलाके के पदारथपुर गांव का है। गांव में रहने वाले सुरेंद्र का 11 वर्षीय बेटा दीपांशु गांव में ही मौजूद एक निजी स्कूल में 5वीं का छात्र है। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर में शिक्षक ने पौधे लगवाए थे। इन पौधों को किसी छात्र ने उखाड़ दिया था। आरोप है कि शिक्षक को दीपांशु पर इस घटना का शक गया। जिसके बाद शिक्षक ने दीपांशु को जातिसूचक शब्द कहते हुए उसकी पिटाई कर दी। छात्र के चेहरे पर पिटाई के निशान साफ झलक रहे थे। उसकी आँखें ज्यादा रोने के कारण लाल पड़ी हुई थी। जब छात्र से पिता ने इसका कारण पूछा तो छात्र ने पूरा वाकया अपने पिता को बताया।

घटना की जानकारी जब भीम आर्मी को मिली, तो वह सब बड़ी संख्या में स्कूल पहुँच गए और हंगामा करने लगे। उनके साथ में छात्र और उसके परिजन भी मौजूद थे। स्कूल में भीड़ की सूचना स्थानीय पुलिस को भी मिली। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। भीम आर्मी से जुड़े जिला संयोजक आदर्श कुमार आजाद ने पूरा मामला अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर डाल दिया। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। भीम आर्मी पदाधिकारी और पुलिस ने पिटाई करने वाले शिक्षक को बुलाया। काफी देर तक शिक्षक नहीं पहुंचा। जिसके बाद स्कूल में हंगामा बढ़ने की आशंका पैदा हो गई। इसी दौरान स्कूल में पंचायत बुलाई गई। जिसके बाद शिक्षक भी स्कूल पहुंच गया। पंचायत में शिक्षक ने पीड़ित बच्चों के परिजनों से हाथ जोड़कर माफी मांगी।

शिक्षक के हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने का वीडियो वायरल

शिक्षक के हाथ जोड़कर माफी मांगने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले में असमोली थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि पंचायत में दोनों पक्षों ने मामला निपटा लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भीम आर्मी के जिला संयोजक आदर्श कुमार आजाद ने बताया कि शिक्षक ने कक्षा 5 में पढ़ने वाले दलित छात्र को पीटा था। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था। पंचायत में शिक्षक ने माफी मांग ली है।

पंचायत के बीच खड़ा छात्र
यूपी: "सीवर नहीं तो वोट नहीं", दूल्हा और दुल्हन ने कीचड़ में तख्ती लेकर किया प्रदर्शन
पंचायत के बीच खड़ा छात्र
एमपी: भोपाल के झुग्गी वासियों को नहीं मिला 'पीएम आवास योजना' का लाभ, समस्याओं के बीच बंजर हुई जिंदगी! ग्राउंड रिपोर्ट
पंचायत के बीच खड़ा छात्र
LGBTQIA+ समुदाय की अनदेखी करता और मनुवादी सोच को आगे बढ़ाता है यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल! UCC पर बोले उत्तराखंड क्वीर समुदाय के लोग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com