UP: कटी गर्दन और कई टुकड़ों में मिली दलित महिला की लाश, बेटी बोली-"गैंगरेप कर काट डाला", बांदा पुलिस ने कहा-"हादसे में हुई मौत"

बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बांदा. घटना के बाद मौके पर विलाप करती महिलाएं।
बांदा. घटना के बाद मौके पर विलाप करती महिलाएं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक दलित महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। मृतका की बेटी ने गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ गैंगरेप कर धारदार हथियार से मां की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काटने का आरोप लगाया है। महिला का शव एक चक्की के पास मिला है. बांदा पुलिस इसे एक्सिडेंट बता रही है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है.

महिला का शव निवस्त्र हालत में और कई टुकड़ों में मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में महिला की बेटी ने गैंगरेप और हत्या की धाराओं में रिपोर्ट लिखाई है. हालांकि प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने इस घटना को महज दुर्घटना करार दिया है. आशंका है कि महिला की मौत चक्की में फंसने की वजह से हुई है.

पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी. मामला बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में पतौरा गांव का है. इस गांव में रहने वाली एक दलित महिला की बेटी ने पुलिस में तहरीर दी है. बताया कि गांव के ही राजकुमार ने उसकी मां को चक्की घर में काम करने के लिए बुलाया था. मां के जाने के 15 मिनट बाद ही वह खुद चक्की घर पहुंची. वहां दरवाजा अंदर से बंद था, जबकि अंदर से खूब चींख पुकार की आवाजें आ रही थीं. उसने बड़ी मुश्किल से दरवाजा तो खुलवा लिया, लेकिन अंदर देखा तो उसकी मां का कई टुकड़ों में शव पड़ा था. शव के ऊपर कोई कपड़ा नहीं था.

पीडि़ता की सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीडि़ता से तहरीर लेकर गैंगरेप और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को नामजद किया है. हालांकि प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध बताया. सीओ नितिन कुमार नारायणी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला एक्सिडेंट का लग रहा है. बावजूद इसके, मृत महिला की बेटी की शिकायत पर केस दर्ज किया है.

शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी हरकत में आ गई है. भीम आर्मी के जिला संयोजक ने धोखे से दलित महिला को बुलाकर गैंगरेप करने और हत्या करने का आरोप लगाया है. इसी प्रकार राष्ट्रीय स्वराज पैंथर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना लाल दिनकर ने भी प्रशासन पर कार्रवाई में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com