UP: मुरादाबाद में दलित किशोरी से गैंगरेप, हाथ पर बना 'ओम' टैटू तेजाब से जलाया, जबरन मांस खिलाने का आरोप

पुलिस के अनुसार, पीड़िता को बंधक बनाए रखने के दौरान आरोपियों ने उसके हाथ पर बने ओम टैटू को तेजाब से जला दिया और उसे जबरन मांस खिलाया।
सांकेतिक फोटो।
सांकेतिक फोटो।
Published on

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में दलित किशोरी को कथित तौर पर अगवा कर प्रताड़ित किया गया करने और कई बार सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। भगतपुर पुलिस थाने के प्रभारी संजय कुमार पंचाल ने बताया कि किशोरी के परिवार ने शिकायत की है कि पीड़िता को बंधक बनाए रखने के दौरान आरोपियों ने उसके हाथ पर बने ओम टैटू को तेजाब से जला दिया और उसे जबरन मांस खिलाया।

पुलिस शिकायत के आधार पर सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ के खिलाफ पॉक्सो और एससी/एसटी एक्‍ट के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दो जनवरी 2025 को उस समय किशोरी का अपहरण कर लिया गया जब वह दर्जी के पास जा रही थी। आरोपियों ने कथित तौर पर उसे एक कार में अगवा कर लिया और उसे नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। नाबालिग को कथित तौर पर एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ बार-बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पुलिस के अनुसार, इस अपराध में चार लोग शामिल थे, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य अभी भी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, इस अपराध में चार लोग शामिल थे, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य अभी भी फरार हैं।

आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर कथित रूप से जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में पीड़िता को भोजपुर इलाके में ले जाया गया और दूसरे कमरे में बंद कर दिया गया, जहां से वह भाग निकली और कुछ दिन पहले अपनी मौसी के घर लौट आई।

लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें मामला वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपी सलमान को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और जांच जारी है।

सांकेतिक फोटो।
तमिलनाडु के 'इरुला' परिवारों के लिए CSR फंडिंग से बनेंगे घर — द मूकनायक की खबर के बाद निर्माण कार्य हुआ शुरू, गरीब परिवारों को नहीं देना होगा अंशदान
सांकेतिक फोटो।
'पेशवा साम्राज्य में दलित समाज के लोग गले में हांडी बांधकर चलते थे, क्या वह क्रूरता नहीं है?', अखिलेश के समर्थन में उदित राज
सांकेतिक फोटो।
देहरादून में 11 मदरसे सील, मुस्लिम संगठनों का विरोध, बोले- 'मदरसों को चलाने के लिए किसी आधिकारिक मान्यता की आवश्यकता नहीं'

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com