यूपी: दलित जूनियर इंजीनियर ने कहा- "परेशान किया जा रहा, तीन महीने से रोक रखा है वेतन"
बरेली। यूपी के बरेली जिले में भूमि संरक्षण कार्यालय में कार्यरत अवर अभियंता ने प्रभारी भूमि संरक्षण अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में अवर अभियंता (जेई) अजीत कुमार ने प्रभारी भूमि संरक्षण अधिकारी (बीएसए) पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। जेई ने वीडियो में कहा- "वह अनुसूचित जाति का है, इसलिए उसे परेशान किया जा रहा है।"
द मूकनायक को इस मामले में उप निदेशक भूमि संरक्षण नीरजा सिंह ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आयी है। शिकायत आने पर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पूरा मामला बरेली जिले का है। घटना कृषि विभाग की है। इस विभाग में अजीत कुमार अवर अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। वायरल वीडियो में जेई रोते हुए नजर आ रहे हैं। उनका आरोप है कि बीएसए साल भर से अनावश्यक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। वीडियो बनाते हुए वह कह रहे हैं- 'मैं मर जाऊंगा, सही बता रहा हूं। बीएसए साहब ने जीना हराम कर दिया है मेरा। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मैं डीएम साहब के यहां जाऊंगा। वीडियो को मुख्यालय तक वायरल करूंगा।'
द मूकनायक जेई अजीत ने बताया -"तीन महीने से मेरा वेतन रोक रखा है। वेतन न मिलने से मुझे परिवार चलाने में काफी परेशान हो रही है। मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। बात-बात पर मुझे नोटिस थमा दी जा रही है। मैं टॉयलेट के लिए भी जाता हूँ तो मुझे नौकरी से निकालने के लिए धमकी दी जा रही है।"
इस मामले में प्रभारी भूमि संरक्षण अधिकारी संजय सिंह ने बताया -"जेई लगातार कार्य में लापरवाही करते हैं। उनका वेतन पूर्व भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद कुमार द्वारा रोका गया था। जेई से कार्य पूरा करने पर ही वेतन जारी करने की बात कही गई है। इसके अलावा कार्य न करने व बिना जानकारी के दूसरे कार्य क्षेत्र में जाने की उन्हें नोटिस दी गई है। जेई द्वारा कार्य पूरा करते ही वेतन जारी कर दिया जाएगा।"
वहीं इस मामले में उपनिदेशक भूमि संरक्षण नीरजा सिंह ने द मूकनायक को बताया -'मेरे पास कोई शिकायत नहीं आयी है। शिकायत आने पर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।'
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.