यूपीः ड्यूटी पर जा रहे अनुसूचित जाति के दारोगा की घेर कर पिटाई, जान से मारने का प्रयास!

बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र का मामला, सात आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
Symbolic Image
Symbolic Image

लखनऊ। यूपी में लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति गंभीर है। पुलिस अभिरक्षा में अपराधियों की हत्या के बाद अब पुलिसकर्मी को ही घेर कर पीटने का मामला सामने आया है। बाराबंकी के देवा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के पुलिसकर्मी की प्रधान सहित अन्य लोगों ने मिलकर जमकर पिटाई की, जिससे दारोगा गम्भीर घायल हो गया। राहगीरों ने जब यह देखा तो आरोपी छोड़कर भाग निकले। दारोगा किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और साथी पुलिसकर्मियों को सूचना दी। दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने 7 नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी काम मे बाधा सहित एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। दरोगा का देवा सीएचसी में इलाज चल रहा है।

जानिए क्या है पूरा मामला

घटना 30 अप्रैल 2023 की है। शशिकांत सिंह देवा थाने में उपनिरीक्षक पद पर तैनात हैं। शशिकांत ने बताया-"मेरी तैनाती माती चौकी प्रभारी के पद पर है। मैं 30 अप्रैल 2023 को दोपहर लगभग 2.14 पर अपनी कांर से चौकी जा रहा था। इस दौरान सिपहिया गांव का रहने वाला फैसल अचानक गाड़ी के सामने आ गया। मैंने गाड़ी रोककर उसकी जान बचाई। मैं गाड़ी से उतरकर उससे पूछताछ करने लगा। मैं उसके द्वारा ऐसा करने का कारण ही पूछ ही रहा था। इतने में पीछे से पहुंचे युवक के परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी।" सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। दरोगा को इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा गया है।

आत्महत्या करने जा रहा था युवक

जानकारी के मुताबिक सिपाहिया के वर्तमान प्रधान जलील अहमद का उसके पुत्र फैसल से विवाद हो गया, जिससे नाराज फैसल खुदकुशी करने के इरादे से देवा चिनहट मार्ग पर देवा कस्बा में गेस्ट हाउस चेकिंग से वापस लौट रहे माती चौकी इंचार्ज शशिकांत की कार के सामने अचानक खड़ा हो गया। जिस पर चौकी प्रभारी ने ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरू कर दिया। तब तक उसके पिता जलील अहमद व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जमील अहमद, अनस, आजम, सतीश, आलम व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और दरोगा से बदतमीजी करना शुरू कर दिया। इसके बाद चौकी इंचार्ज पर हमलावर होकर पिटाई शुरू कर दी और गला दबाकर लात घूसों से जमकर पीटा। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवा पंकज कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से ग्राम प्रधान सिपहिया जलील अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवा जमील अहमद, अनस, आजम, सतीश और आलम को हिरासत में लिया है।

क्या कहते है जिम्मेदार अफसर

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि दारोगा की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया है। 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com