यूपीः दलित मजदूर से जबरन काम करवाना चाहता था प्रधान, मना करने पर की पिटाई!

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार का जेल भेजा.
दलित महिला अपने परिवार के साथ.
दलित महिला अपने परिवार के साथ.तस्वीर- द मूकनायक

लखनऊ। यूपी के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज के एक गांव में दलित मजदूर ने प्रधान के कहने पर भी काम करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में आधी रात घुसकर मजदूर की पत्नी व उसकी बेटी के साथ जमकर मारपीट की। पिटाई से महिला के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, वहीं बेटी को चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल,पूरा मामला गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के कुलहरी टिकुर मुकुंदपुर गांव का है। इस गांव में रहने वाली कुसमा देवी ने द मूकनायक को बताया-"गांव के प्रधान अशोक सिंह ने मेरे पति रामपत्त को काम पर बुलाया था। प्रधान समय पर पैसा नहीं देता है। ज्यादा काम के कम पैसे देता है,इस वजह से मेरे पति ने काम करने से इनकार दिया।"

कुसुमा देवी अपनी पीड़ा बताती हुई.
कुसुमा देवी अपनी पीड़ा बताती हुई.तस्वीर- द मूकनायक

कुसुमा ने आरोप लगाते हुए कहा-"मेरे पति के काम करने से मना करने पर प्रधान अपने साथियों के साथ आधी रात में मेरे घर में घुस आये और जमकर मारपीट की। इससे मेरे हाथ टूट गया। जब बच्चों ने बीच बचाव किया तो उनकी भी पिटाई की। हमने पुलिस में तहरीर दी है। हम चाहते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो।"

पीड़ित महिला के शरीर और हाथ में चोट आई है। पिटाई से महिला का हाथ भी टूट गया है। वही बेटी पूजा को भी मामूली चोट आई है।

फिलहाल उमरीबेगमगंज थाने की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर गिरफ्तारी की है। पीड़ित महिला का मेडिकल करा जांच में जुटी है।

इस मामले में उमरीबेगमगंज थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा ने द मूकनायक को बताया-"मारपीट का मामले सामने आया है। एक पीड़ित महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चार लोगों ने मारपीट किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके दो महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का मेडिकल कराआगे की जांच की जा रही है।"

दलित महिला अपने परिवार के साथ.
यूपी: दलित युवती पर जबरन खेत में काम करने का बनाया दबाव, चार दिन बाद दर्ज हुआ मामला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com