एमपी: भिंड में दलित युवती के साथ गैंगरेप, मामला सेटेल नहीं करने पर आरोपियों ने जलाया घर

दलित परिवार ने पुलिस पर भी आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.
जलता हुआ पीड़िता का घर
जलता हुआ पीड़िता का घर
Published on

मध्य प्रदेश: भिंड जिले में शुक्रवार को दलित युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया. आरोप है कि, आरोपी दर्जनभर लोगों के साथ पीड़िता के घर आ धमके साथ ही कोर्ट के बाहर राजीनामा करने का दवाब भी डाला. पीड़िता ने जब राजीनामे से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसका घर जला दिया. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के बाहर राजीनामे के लिए पीड़ित दलित के घर दर्जनभर लोग एक साथ पहुंचे. परिवार नहीं माना तो गैंगरेप आरोपियों ने परिवार के दो लोगों को घेरकर लाठी डंडे से जमकर पीटा. इस पर भी मन नहीं भरा तो घर के सामानों को तोड़ा-फोड़ा और पीड़िता की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया, जिसमें परिवार के दो लोग झुलस गए. 

घटना के बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने से घायलों को भिंड जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि दलित परिवार ने पुलिस पर भी आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. 

पीड़ित दलित परिवार के मुताबिक परिवार पर हमला करने वालों में आरोपी सोनी गुर्जर और धर्मेंद्र गुर्जर के परिजन क्रमशः हकीम गुर्जर, जयवीर गुर्जर, ब्रजराज गुर्जर, गुल्ली गुर्जर शामिल है. पीड़ित परिवार को कहना है कि परिवार पर हमले में 8 से 10 लोग शामिल थे, जिन्होंने पीड़िता के पिता को लाठी-डंडे से खूब पीटा और फिर उनकी झोपड़ी में आग लगा दी.

पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों से पैसे लेने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि घर में आगजनी की सूचना फोन पर देने के बाद पुलिस नहीं आई. घायलों ने बताया कि जिला अस्पताल में घायलों को लेकर आई पुलिस ने उन्हें कुछ भी बोलने से मना किया है. मामले पर पुलिस आरक्षक का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि क्या घटना हुई है.

जलता हुआ पीड़िता का घर
MP भीषण जलसंकट: सीहोर का बिशनखेड़ी गांव में नहीं खुद पाया एक भी बोर, ग्रामीण ने रेंगते हुए कमिश्नर से लगाई गुहार
जलता हुआ पीड़िता का घर
मेरठ: रेसिडेंशियल स्कूल से तीन छात्राएं रहस्यमयी तरीके से लापता, मानव तस्करी की आशंका जताई गई
जलता हुआ पीड़िता का घर
मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण पर सरकार से दो सप्ताह में जवाब तलब, देरी पर 15 हजार का जुर्माना

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com