मध्य प्रदेशः स्कूल टीचर ने दलित छात्रा से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

वायरल वीडियो में छात्रा ने सुनाई आपबीती, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
मध्य प्रदेशः स्कूल टीचर ने दलित छात्रा से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक स्कूल टीचर ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने टीचर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र की प्राथमिक शाला में कक्षा-5 की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 11 वर्षीय दलित बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने स्कूल के शिक्षक कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के खिलाफ धारा 354 आईपीसी, पॉक्सो व एससी/एसटी एट्रोसिटीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, परिवारजनों के साथ पुलिस थाने पहुँची नाबालिग छात्रा ने आपबीती पुलिस को सुनाई। बालिका के बयान पर केस दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया। द मूकनायक से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने बताया कि गत शनिवार को छात्रा स्कूल में अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान मास्टर ने हाथ पकड़कर उसे सूनसान कमरे में ले गया। उसके साथ अश्लील हरकत की। उन्होंने बताया कि आरोपी पर छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक खुटहा गांव का रहने वाला है। घटना के बाद से फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने की लापरवाही, देर से दर्ज हुई शिकायत

घटना की शिकायत लेकर बच्ची के परिजन गत शनिवार शाम थाने गए थे। तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। परिजन दो-तीन ग्रामीणों की मदद से आरोपी शिक्षक को भी पकड़कर थाना ले आए थे। लेकिन पुलिस ने मामला पंजीबद्ध नहीं किया और आरोपी शिक्षक थाने से जाने दिया।

बाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बच्ची ने शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की बात कैमरे पर कही। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता तक जा पहुँचा। एसपी ने थाना प्रभारी सुरभि शर्मा को बच्ची के बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। थाना प्रभारी ने मंगलवार देर रात थाना पहुंचकर बच्ची व परिजनों को बुलाकर बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया।

बच्चों पर घटनाओं के मामले में एमपी टॉप पर

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में प्रदेश में बच्चों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध दर्ज किए गए हैं। 2021 में बच्चों के खिलाफ अपराध के 19,173 केस दर्ज किए गए है जो कि देश में सबसे अधिक है। एनसीआरबी के पिछले सालों के आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में साल दर साल बच्चों के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि दर्ज की है। 2011 से 2021 में बच्चों के खिलाफ अपराध में 337 फीसदी की वृद्धि दर्ज है। मध्य प्रदेश में 2011 में कुल मामलों की संख्या 4,383 थी जो 2021 में 19,173 हो गई है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com