मध्य प्रदेश: दलित महिला SI को गाली देने का आरोप, कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल

भोपाल। श्योपुर जिले के एक विधायक को दलित महिला एसआई को धमकाना भारी पड़ गया। आरोप है कि विधायक ने अपने कार्यकर्ता की गाड़ी छुड़ाने के लिए महिला एसआई को फोन पर गालियां दी थी। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ एसीआई ने अजाक थाने में शिकायत की जिसके बाद विधायक पर एट्रोसिटी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला सब इंस्पेक्टर माधवी सिंह शाक्य का आरोप है कि विधायक ने उसे फोन पर गाली दी थी। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने विधायक पर कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला?

मामला श्योपुर जिले के मानपुर पुलिस थाने का है। यहां शुक्रवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को हेलमेट लगाए बिना गाड़ी चलाने पर रोक लिया। बाइक सवार व्यक्ति कांग्रेस विधायक जंडेल का समर्थक था, इसलिए जुर्माना भरने की बजाए गाड़ी मौके पर छोड़कर चला गया। कुछ घंटे बाद में विधायक जंडेल को मोबाइल फोन पर कॉन्फ्रेंस में जोड़कर मानपुर थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर माधवी सिंह शाक्य से विधायक की बात करवाई। तभी विधायक महिला सब इंस्पेक्टर को पहले संबंधित व्यक्ति को बेवजह परेशान करने की बात कह कर एसपी से इस विषय में बात करने और विधानसभा में मामले को लगाने की धमकी देने लगे। फोन की बातचीत जब विधायक की मन की नहीं हुईं तब विधायक ने अपना आपा खोया और महिला सब इंस्पेक्टर को गाली देने लगे।

ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक पर एफआईआर

वायरल ऑडियो में महिला इंस्पेक्टर रात हो जाने की वजह से सुबह गाड़ी छोड़ने की बात फोन पर कहती हुई सुनाई दे रही है। वह विधायक को सारी बातें भी शालीनता के साथ बता रही थी, इसके बावजूद विधायक ने इस तरह से गाली गलौज की है। जिसे लेकर अब महिला सब इंस्पेक्टर ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।

इस मामले में द मूकनायक से बातचीत करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर माधवी सिंह बताया कि वह अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहीं थी। उसी समय बिना हेलमेट वाहन चालक की गाड़ी रोकी चालान न कटवाकर वह गाड़ी छोड़ कर चला गया। बाद में विधायक बाबू जंडेल का फोन आया। मैंने उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी। "विधायक ने एसपी से बात करने और विधानसभा में देखने की बात कह कर भी धमकाया। इसके बाद वह गालियां देने लगे। विधायक ने बेवजह गाली दी। मैं एससी वर्ग से हूँ यह विधायक जानते थे। मैंने श्योपुर अजाक पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ एट्रोसिटी सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है," माधवी ने बताया।

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल
मध्य प्रदेश: दस जिलों में छात्रवृत्ति घोटाला, दूसरे छात्रों के नाम पर निकाले गए पैसे

वहीं श्योपुर एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि ऑडियो सामने आने के बाद उन्होंने महिला सब इंस्पेक्टर से बात की। घटना की पुष्टि होने के बाद पुलिस थाने में महिला सब इंस्पेक्टर की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। जरूरत पड़ेगी तो विधायक के खिलाफ वारंट भी निकालेंगे। फिलहाल विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

द मूकनायक ने इस मामले में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का पक्ष जानने के लिए फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन अटेंड नही किया।

विधायक बाबू जंडेल का जो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसमें वह महिला सब इंस्पेक्टर को गाली देने के अलावा यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि "मुझे पता है टीआई कुशवाह भी नरेंद्र सिंह तोमर का आदमी है। मुझे गोली मरवा देगा।"

किसानों को धमकी का ऑडियो भी हुआ था वायरल

श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल 2019 में एक और ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें कथित तौर पर विधायक एक किसान को धमका रहे थे। किसान के ऊपर रासुका की कार्रवाई करवाने की धमकी दी गई थी। किसान ने विधायक पर क्षेत्र में काम नहीं करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कथित तौर पर विधायक ने उसके साथ गाली-गलौच की, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। बाद में विधायक जंडेल ने अपनी सफाई में ऑडियो उनका नहीं होने की बात कहीं थी। 

विधानसभा में बाबू जंडेल ने जब फाड़ लिया था कुर्ता

मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्ष 2021 मॉनसून सत्र के दौरान सदन से बाहर निकलते ही जंडेल ने विधानसभा परिसर में अपना कुर्ता फाड़ दिया। बाबूलाल जंडेल इसके बाद चर्चाओं में आए थे। उस बक्त जंडेल ने बताया कि उनके विधानसभा में आई भीषण बाढ़ के पीड़ितों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा तत्काल राहत नहीं पहुंचाने के विरोध में उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ा है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com