लखनऊ: 11वीं की दलित छात्रा से 5 लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, 3 अब भी फरार

राजधानी में दिनदहाड़े नाबालिग से दरिंदगी, रिश्तेदारी में जा रही थी छात्रा। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, 3 अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर।
सांकेतिक
सांकेतिकफोटो साभार- इंटरनेट
Published on

उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ एक बार फिर शर्मसार हुई है। यहाँ 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग दलित छात्रा के साथ पांच लोगों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। सूचना पाते ही हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला?

घटना शनिवार दोपहर की है, जब पीड़िता अपने एक परिचित के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर अपनी बड़ी बहन से मिलने पास के ही एक गाँव जा रही थी। कृष्णानगर के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) विकास कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बंथरा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास स्थित आम के बाग में लड़की और उसका परिचित रुककर बातें कर रहे थे।

इसी दौरान पांच अज्ञात युवक वहां आ धमके। उन्होंने पहले लड़की के परिचित के साथ मारपीट की, जिसके बाद वह डरकर मौके से भाग गया। इसके बाद उन दरिंदों ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी और वहां से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां

घटना के बाद किसी तरह हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने अपने एक पुरुष रिश्तेदार (बहनोई) को आपबीती सुनाई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ADCP (साउथ) रल्लापल्ली वसंत कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

बंथरा के थाना प्रभारी (SHO) राणा राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस को पहली नजर में ही शक था कि आरोपी आस-पास के गाँवों के ही रहने वाले हैं।

DCP (साउथ जोन) निपुण अग्रवाल ने रविवार को बताया कि इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी ललित कश्यप के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दूसरे आरोपी मिराज को पास के ही एक इलाके से दबोचा गया। पुलिस दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

FIR में नामजद तीन अन्य आरोपी छोटू, बाबू, और विशाल अभी भी फरार हैं। पुलिस टीमें मोबाइल सर्विलांस और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर हरौनी और बंथरा इलाकों में कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सांकेतिक
राजकुमार रोत को गोली मारने की धमकी देने वाला 65 वर्षीय चंद्रवीर सिंह गिरफ्तार लेकिन सांसद बोले- केवल एक व्यक्ति नहीं...
सांकेतिक
एंकर अंजना ओम कश्यप सहित इंडिया टुडे समूह के संपादक अरुण पुरी के खिलाफ SC/ST एक्ट में मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला?
सांकेतिक
Kerala: 23 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दी जान, इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट लाया भूचाल- " बचपन में किया कई बार मेरा रेप, RSS वालों से दोस्ती मत करना..."

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com