सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक: दलितों ने नाई से बाल काटने को कहा तो, पूरे गांव की दुकानों पर ताले पड़ गए – जातीय भेदभाव की चौंकाने वाली घटना!

कोप्पल जिले के मुड्डाबल्ली गांव में दलितों का बाल काटने से कतरा रहे नाई. नाईयों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं, पुलिस चेतावनी के बाद भी जारी है भेदभाव।
Published on

कोप्पल (कर्नाटक) – जातीय भेदभाव का एक नया मामला कोप्पल जिले के मुड्डाबल्ली गांव में सामने आया है, जहां दलित समुदाय के लोगों द्वारा नाई की सेवा मांगने के बाद गांव की सभी नाई की दुकानें बंद कर दी गई हैं। मुड्डाबल्ली गांव कोप्पल जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब दो महीने पहले भी ऐसी ही शिकायतें सामने आई थीं, जब गांव के नाई दलित पुरुषों को बाल काटने या शेविंग की सेवा देने से इनकार कर रहे थे। पुलिस के हस्तक्षेप और ‘अस्पृश्यता’ कानून के तहत कार्रवाई की चेतावनी के बाद नाईयों ने सेवा देना शुरू किया था।

हालांकि, अब खबर है कि नाई जानबूझकर दलित ग्राहकों से दूरी बना रहे हैं और अन्य जातियों के लोगों के घर जाकर व्यक्तिगत सेवा दे रहे हैं।

इस भेदभाव के चलते मुड्डाबल्ली के दलित पुरुषों को बाल कटवाने या शेव कराने के लिए कोप्पल शहर जाना पड़ रहा है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी कोप्पल जिला इकाई के अध्यक्ष बसवराज दादेसगुरु ने राज्य सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार दलितों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर उदासीन बनी हुई है। समानता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”

सांकेतिक तस्वीर
आजमगढ़: पुरानी रंजिश में दलित परिवार पर हमला, पूर्व प्रधान सहित पांच पर एफआईआर
सांकेतिक तस्वीर
तमिलनाडु: पुडुकोट्टई में मंदिर उत्सव के दौरान मचा बवाल, दलित परिवार की झोपड़ी फूंकी, सरकारी बस पर हमला! 14 गिरफ्तारियां
सांकेतिक तस्वीर
"जाति-आधारित आरक्षण अब ट्रेन के डिब्बे जैसा बन गया – जो चढ़ गया, वह दूसरों को घुसने नहीं देता": सुप्रीम कोर्ट जस्टिस सूर्यकांत

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com