राजस्थान : मटकी से पानी पिया तो सहना पड़ा जातिगत अपमान

पुलिस ने तत्परता दिखाई, आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
Graphics : iPleaders
Graphics : iPleaders

जयपुर:  राजस्थान में अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।  जालौर जिले के सुराणा के एक निजी स्कूल में सवर्ण शिक्षक की मटकी से पानी पीने पर दलित छात्र की हत्या का मामला सुर्खियों में रहा था। अब ताजा मामला बाड़मेर जिले के सिणधरी पुलिस थाने से सामने आया है, जहां अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति ने दुकान पर रखी मटकी से पानी पिया तो इस बात से नाराज एक जाति विशेष के व्यक्ति ने पीड़ित को जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर  मारपीट का प्रयास किया। 

इस घटना के बाद 6 मई को पीड़ित छगनाराम पुत्र उदाराम मेघवाल निवासी नाकोडा ने शनिवार शाम पौने सात बजे आरोपी बलवत सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपुत निवासी धुडिया मोतीसिंह के खिलाफ सिणधरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद गुड़ामालानी वृत्ताधिकारी के निर्देशन में सिणधरी एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने ततपरता दिखाते हुए आरोपी बलवत सिंह राजपूत को 24 घंटे में गिरफ्तार कर सोमवार सुबह 10 बजे बालोतरा न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। इस मामले में चाहे पुलिस ने ततपरता दिखा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सवाल यह है कि आखिर राजस्थान में जातीय भेदभाव की इन घटनाओं पर अंकुश कब लगेगा ? 

यह था मामला

पुलिस के अनुसार पीड़ित छगनाराम पुत्र उदाराम मेघवाल निवासी नाकोडा  , 4 मई को घुडिया मोतीसिंह गांव ने एक शादी समारोह में गया था। 

इसी दिन लगभग सुबह 11 बजे पीड़ित छगनराम मेघवाल ग्राम धुडिया मोतीसिंह में एक किराना की दुकान पर सामान लेने रुका था। पीड़ित को प्यास लगी थी। इस लिए उसने किराना की दुकान पर रखी मटकी से मानी पी लिया।  

मटकी से पानी पीने के बाद वहां पहले से मौजूद बलवतसिंह पुत्र शंकरसिंह राजपुत निवासी धुडिया मोतीसिंह वाले ने प्रार्थी से पूछा किस जाति से हो। जाति पूछने पीड़ित ने अपनी जाति मेघवाल बता दी। 

 इस पर  आरोपी ने आवेश में आकर कहा कि तूने मटकी से पानी कैसे पीया। इस पर प्रार्थी ने कहा प्यास लगी थी तो पी लिया। पीड़ित के इतना कहते ही आरोपी ने आवेश में आकर जातिगत सूचक शब्दों से अपमानित किया तथा धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने का उत्तारू हो गया। पीड़ित पर हमला होते देख दुकान के पास खडे बाबुराम पुत्र तेजाराम मेघवाल निवासी नाकोडा और सोमताराम पुत्र सोनाराम मेघवाल निवासी तिलोडा जालोर वालों ने बीच बचाव करवाते हुए पीड़ित को बचा लिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। 

सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एफआईआर के बाद जांच करने पर अरोपी बलवंत सिंह पर मटकी से पानी पीने पर जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने का आरोप प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को बालोतरा के न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com