
नई दिल्ली। धम्मचक्र परिवर्तन दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम ने संकल्प मार्च आयोजित किया, जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। मार्च अम्बेडकर मेमोरियल में जाकर एक जनसभा में परिवर्तित हो गया, जहां राजेन्द्रपाल गौतम ने समाजजन को छुआछूत व जात-पात खत्म करने का संकल्प दिलाया।
गौतम के निज आवास पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। दस बजे तक आवास के आस-पास भारी भीड़ थी। भीड़ को मैनेज करने में कार्यकर्ताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ी। यहां से करीब दोपहर दो बजे पैदल मार्च का आगाज हुआ। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं,
भीमआर्मी ने लिया हिस्सा
संकल्प रैली में भीम आर्मी दिल्ली के प्रभारी हिमांशु बाल्मीकि के साथ बड़ी संख्या में आर्मी सदस्यों ने रैली में भाग लिया। इस दौरान हिमांशु ने मीडिया से कहा कि भीम आर्मी राजेन्द्रपाल गौतम के मिशन भीम कार्यक्रम में पूरी तरह शामिल है। रैली में बड़ी संख्या में वकील, प्रोफेसर व छात्रों ने भाग लिया।
केजरीवाल से नाराज दिखे लोग
बहुजन मीडिया के पत्रकारों ने मार्च में शामिल लोगों से बात की तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल को लेकर लोगों में खासा रोष देखने को मिला। समाजजनं का आरोप था कि अशोक विजयदशमी को आयोजित कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के विरोध के बाद राजेन्द्रपाल गौतम से मंत्री पद से इस्तीफा लेना गलत है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.