महाराष्ट्र: दलित किशोर की पिटाई के मामले में एसआईटी गठित करने की मांग

अधिवक्ता जय गायकवाड़ ने मामले में एसआईटी गठित करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस निदेशक को पत्र लिखा है।
महाराष्ट्र: दलित किशोर की पिटाई के मामले में एसआईटी गठित करने की मांग

महाराष्ट्र। ठाणे जिले में गत 19 मई को दलित किशोर द्वारा बुद्ध पूर्णिमा को लेकर डाले गए आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध करने की घटना के वीडियो सामने आए हैं। इस वीडियो में 40-50 लोगों की भीड़ ने पहले किशोर का अपहरण किया। फिर बाद में उसे नंगा करके पीटा। यही नहीं उससे थूक चटवाकर सड़क पर नाक भी रगड़वाई गई। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़ित के वकील ने महाराष्ट्र पुलिस निदेशक से एसआईटी गठित करने की मांग की है। इस मामले में अब तक कुल 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खड़कपाड़ा क्षेत्र के कल्याण में एक दलित किशोर रहता है। वह खाना पहुंचाने वाली कम्पनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। किशोर द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है गया है कि गत 18 मई 2023 को मैं मोबाइल चला रहा था। इस दौरान एक सोशल मीडिया हैंडल पर बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही महात्मा बुद्ध को लेकर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर लोग बाबा साहब और महात्मा बुद्ध को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे। मैंने उस पोस्ट का विरोध किया था। जिसके बाद मुझे पर्सनल मैसेज करके धमकी दी गई।

किशोर ने आगे बताया, "19 मई 2023 को दोपहर 1 बजे मुझे मैसेज करके धमकी दी गई थी। शाम लगभग 4 बजे के करीब 20-25 लोग मेरे कार्यस्थल पर पहुंच गए। मुझे उठाकर ले गए। मुझे नंगा करके पीटा। इस दौरान 40-45 लोगों की भीड़ मौजूद थी। इस दौरान मुझसे थूक चटवाई गई। सबके सामने सड़क पर मेरी नाक रगड़वाई गई। इस घटना का लोगों ने वीडियो भी बनाया।"

महाराष्ट्र: दलित किशोर की पिटाई के मामले में एसआईटी गठित करने की मांग
हरियाणा: पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर दलित युवक का अपहरण कर बर्बरता से पिटाई

इस मामले में पुलिस ने पीड़ित किशोर की तहरीर पर 17 नामजद लोगों सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा-143, 147, 149, 323, 504, 506 व एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1), (द) (ई), (आर), (एस) दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी की थी। जबकि 28 मई को एक अन्य युवक की गिरफ्तारी की है। अब तक पुलिस कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

इस मामले में किशोर का मुकदमा लड़ रहे अधिवक्ता जय गायकवाड़ ने इस मामले में एसआईटी गठित करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस निदेशक को पत्र लिखा है। वहीं इस मामले में कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए हैं।

महाराष्ट्र: दलित किशोर की पिटाई के मामले में एसआईटी गठित करने की मांग
राजस्थान: दो साल से न्याय के लिए भटक रहा दलित परिवार पानी की टंकी पर चढ़ा!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com