दिल्लीः जानिए किन को मिला डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय अवार्ड?

डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय अवार्ड छत्तीसगढ़ कोरबा से राजेश यादव व हरियाणा जींद के गायक महावीरसिंह को दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोहन पाल सुमनाक्षर द्वारा दिया गया।
हरियाणा जींद के गायक महावीरसिंह को डॉ. बीआर अम्बेडकर सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया।
हरियाणा जींद के गायक महावीरसिंह को डॉ. बीआर अम्बेडकर सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। bhaskar.com

दिल्ली। भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से बुराड़ी निरंकारी समागम ग्राउंड के सामने आयोजित कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय अवॉर्ड से राजेश यादव को सम्मानित किया गया। इसीप्रकार हरियाणा जींद के गायक महावीरसिंह को डॉ. बीआर अम्बेडकर सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि 10, 11 दिसंबर 2023 को दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से सभी भाषाओं में जुटे साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, संपादक समजासेवी आदि लोगों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन के पहले दिवस सम्मान समारोह किया गया। इस दिवस को कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विशिष्ठ कार्यों के लिए अवार्ड दिए गए।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय अवॉर्ड कोरबा छत्तीसगढ़ से राजेश यादव को दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोहन पाल सुमनाक्षर द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में देश विदेश से दस हजार से अधिक लोग आए हुए थे। यादव समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रचनात्मक प्रदर्शन करते हुए शिक्षा,कला,साहित्य महिला सशक्तिकरण पर्यावरण,संस्कृति, व्यक्तिव विकास, दीन दुखियों की सेवा में आवश्यकतानुसार महत्त्वपूर्ण योगदान करने के लिए श्रेष्ठ भूमिका का परिचय दिया है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से जी आर बंजारा प्रांताध्यक्ष, राजेश यादव सामाजिक कार्यकर्ता,प्रदीप परमार सोशल वर्कर गुजरात, डॉ अजय वर्मा, झारखंड, राजकुमार गजमेर सिक्किम,प्रो कमल बौद्ध पटना बिहार, डॉ आर सी सिसोदिया पूर्व सी एम् एच ओ मध्यप्रदेश, दीपक पाण्डेय उड़ीसा, महेंद्र कुमार सिंह मनीपुर,पेल्लप्पा बवाराज कर्नाटक,राम बहादुर मल्ला नेपाल,प्रदीप टी पल्लकाथ साहित्यकार केरल, डॉ रामगोपाल भारतीय दलित साहित्यकार मेरठ उत्तरप्रदेश, धर्मेंद्र कुमार रविकुल साहित्यकार कोटा राजस्थान, जनरैल सिंह संपादक कुरुक्षेत्र हरियाणा,श्रीमती प्रिया सिंह मेघवाल अंतर्राष्ट्रीय गोल्डमेडल विजेता जयपुर राजस्थान, मिस रंजू मोनी डेका कामरूप आसाम, प्रेम बहादुर कार्की चेयरमैन चंद्र काठमांडू नेपाल आदि उपस्थित रहे।

जींद के गायक महावीरसिंह भी हुए सम्मानित

अकादमी की ओर से हरियाणा जींद के गायक महावीरसिंह को डॉ. बीआर अम्बेडकर सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। महावीर सिंह अर्बन स्टेट में संगीत अकादमी चला रहे है। पंचकूला दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 में नए साल पर होने वाले कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देंगे। साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष सूरजभान पातलान ने बताया कि नेशनल एवार्ड पाना गर्व की बात है। सूरजभान भी हरियाणा दलित साहित्य अकादमी द्वारा तीन बार व भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा एक बार सम्मानित हो चुके है।

हरियाणा जींद के गायक महावीरसिंह को डॉ. बीआर अम्बेडकर सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया।
‘द मूकनायक’ जन सरोकारी पत्रकारिता के लिए अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित
हरियाणा जींद के गायक महावीरसिंह को डॉ. बीआर अम्बेडकर सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली: डायवर्सिटी-डे कार्यक्रम में मीना कोटवाल सहित तीन शख्सियत सम्मानित, 7 पुस्तकों का हुआ विमोचन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com