राजस्थान: परिवार संग दोस्त के घर मिलने गए दलित निर्दलीय प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर, दूसरे पक्ष ने भी दी रिपोर्ट, अब सीआईडी सीबी करेगी जांच।
रिपोर्ट लिखाने के बाद थाने से निकलते खिलाड़ी लाल बैरवा
रिपोर्ट लिखाने के बाद थाने से निकलते खिलाड़ी लाल बैरवा

जयपुर। कांग्रेस से बगावत कर धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पर प्राणघातक हमला हुुआ है। घटना के समय बैरवा के साथ पत्नी व बेटा भी था। वह परिवार सहित एक कार्यकर्ता के घर चाय पीने आए थे। इस दौरान रात 9 बजे के लगभग भीड़ ने परिवार पर हमला कर दिया। वाहन के शीशे तोड़ दिए। कथिततौर पर फायरिंग की गई। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।

घटना गत 12 नवम्बर की रात की बताई गई है। अगले दिन विधायक एवं निर्दलीय प्रत्याशी के पुत्र शनि बैरवा ने एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए सरमथुरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। क्रास केस दर्ज कर जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है।

कौन हैं निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा?

बसेड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा कांग्रेस से विधायक हैं। पूर्व में राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं। टिकट वितरण के दौरान बैरवा ने राजस्थान अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इस दौरान चर्चा रही कि टिकट नहीं मिलने के कारण पद से इस्तीफा दिया है। इन आरोपों के बाद खिलाड़ी लाल बैरवा के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को लिखा एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पत्र में विधायक एवं राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का कारण अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को न्याय नहीं दिला पाना लिखा था। वहीं कांग्रेस पर आयोग अध्यक्ष को शक्तिविहीन बना रखने के आरोप भी लगाए थे।

एफआईआर में लगाए आरोप

पुलिस के अनुसार विधायक एवं निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा के पुत्र शनि बैरवा ने सरमथुरा पुलिस थाने में एक तहरीर दी है, जिसमें बताया कि पिता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रामखिलाड़ी जाटव के घर चाय पीने गए थे। शाम लगभग 9-10 बजे नारे लगाते हुए सुआलाल एवं संजय जाटव के कुटुम्ब के लोग आए। गाली गलौच करते हुए हवाई फायरिंग की। प्रार्थी के परिवार पर जानलेवा हमला किया। गाड़ी में तोड़फोड़ की और दरवाजे को धक्का मारा। हमलावरों में सुआ जाटव, संतोष, हरीशंकर, गोपाल, चन्द्रभान हेमराज, राजेश, विजयपाल, पप्पूराम, शिवसिंह, अजन, किशनलाल, बुद्धा, श्यामलाल, रवि, द्रौपदी पत्नी सुआलाल, दिलीप, गणेश, अनुराधा व मनीष सहित अन्य पुरुष-महिला मौजूद थे।

घटना के संबंध में तत्काल एसएचओ सरमथुरा व एसपी धौलपुर को सूचना दी गई। एसएचओ सरमथुरा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षा में लेकर घर से बाहर निकाला। इस दौरान पीएसओ दयानिधि अपनी गन निकाल कर आरोपियों को चेतावनी दी कि अगर पीछे नहीं हटे तो आत्मरक्षा में गोली चला देंगे। तब जाकर आरोपी पीछे हटे।

यह बोले खिलाड़ी लाल बैरवा

घटना के अगले दिन 13 नवम्बर को सरमथुरा पुलिस थाने के बाहर एक बयान दिया कि हमने एफआईआर करवादी है। इस एफआईआर को इलेक्शन कमीशन को भेज रहा हूं। ताकि ऐसे गुंडे व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई इलेक्शन कमीशन भी करे।

बैरवा ने आगे कहा कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को अपनी हार दिखाई दे रही है। इस लिए बौखलाहट में एसी घटना करवा रहे हैं। मेरे परिवार के लोग सहमे हुए हैं। वाहन कांच तोड़ दिए। टायरों की हवा निकाल दी। हवा में लहराते हुए गोली चलाई। हाथों में पत्थर लिए हुए थे। जिससे लग रहा था कि यह हमे मार कर छोड़ेंगे। फायर की आवाज आई है। हमलावर 20 से 25 लोग थे।

अलवर में तहसीलदार से धक्का-मुक्की

इधर, राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के जखराना गांव में तहसीलदार के साथ ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की कर दी। इस दौरान एक बुजुर्ग ग्रामीण ने तहसीलदार की गर्दन पर भी हाथ डाला। ग्रामीणों का विरोध देख तहसीलदार पुलिस जाब्ते के साथ बैरंग लौट आए।

दरअसल बहरोड़ के जखराना गांव में सिलाई मशीन को लेकर यह सारा विवाद हुआ था। जानकारी के अनुसार घटना से दो दिन पहले बहरोड़ के जखराना में आचार संहिता के दौरान सिलाई मशीन बांटने का मामला सामने आया था। इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ बहरोड़ सदर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। बीते दिवस रविवार की शाम को तहसीलदार बहरोड़ पुलिस जाब्ते के साथ बांटी गई सिलाई मशीनों को लेने गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार की कार्रवाई का विरोध कर दिया। महिला-पुरुष वाहन के सामने खड़े हो गए। स्थानीय जन प्रतिनिधि ने भी ग्रामीणों के साथ तहसीलदार की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि यहां से एक भी सिलाई मशीन नहीं जा सकती। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

रिपोर्ट लिखाने के बाद थाने से निकलते खिलाड़ी लाल बैरवा
एमपी चुनाव ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों से दूर सरकारी योजनाएं, गरीबी तो कहीं अति कुपोषण की चपेट में लोग
रिपोर्ट लिखाने के बाद थाने से निकलते खिलाड़ी लाल बैरवा
अयोध्या की दिवाली: गरीबों के हिस्से आया दीयों में बचा तेल
रिपोर्ट लिखाने के बाद थाने से निकलते खिलाड़ी लाल बैरवा
मणिपुर: चुराचांदपुर में शैक्षणिक असमानता और लापरवाही के खिलाफ आदिवासी छात्रों की विशाल रैली

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com