उत्तर प्रदेश: 10 साल के दलित बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला, तीन के खिलाफ मुकदमा

दलित बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला
दलित बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर क्षेत्र के एक गांव में दस साल के दलित बालक का शव संदिग्ध अवस्था में खेत में पड़ा मिला। हैरान करने वाली बात यह है कि उसी खेत में बालक का पिता फसल की सिंचाई कर रहा था। परिवार वालों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में मटरू, मुनेश और शेरसिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना प्रभारी इस्लामनगर ने बताया, "पीएम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि नहीं हुई है। विसरा सुरक्षित कर लैब भेज दिया गया है। पुलिस सभी अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।"

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी में बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र में रफतपुर गांव में नेम सिंह अपने दस साल के बेटे गुरमीत और पत्नी के साथ रहते हैं। घटना 22 जनवरी 2023 की है। नेम सिंह बताते हैं, "जब मैं दोपहर के समय अपने खेत पर फसल की सिंचाई कर रहा था। उसी खेत पर मेरा बेटा गुरमीत भी एक मोहल्ले के बच्चे के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान गुरमीत लकड़ियां लाने की बात कहकर वहां से चला गया। फिर उसका कुछ पता नहीं चला।"

नेम सिंह आगे बताते हैं, "शाम के समय जब मैंने काम खत्म किया तो मैंने गुरमीत की खोजबीन की। जब वह नहीं मिला तो मैंने घर पर फोन किया लेकिन वह घर पर भी नहीं था। पूरे परिवार वाले परेशान हो गए। उसे खोजने निकल पड़े। शाम करीब सात बजे मेरे बेटे का शव खेत में पड़ा मिला। उसके गले पर निशान थे। इसमें गांव के कुछ लोगों का हाथ है।"

दलित बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला
उत्तरकाशी में बकरी लोन के लिए BPL कार्डधारी दलित महिला से वेटनरी डॉक्टर ने मांगी 8 हजार की रिश्वत

पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

मामले की सूचना पर सीओ सुनील कुमार और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां परिवार वालों ने कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना प्रभारी इस्लामनगर के मुताबिक, "जो आरोप परिजनों ने लगाए हैं पीएम रिपोर्ट में उसकी पुष्टि नहीं हुई है। विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मटरू, मुनेश और शेरसिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।" हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दलित बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला
सरस्वती पूजा के लिए चंदा नहीं देने पर दलित की पीट-पीटकर हत्या

क्या बोले जिम्मेदार?

इस मामले में क्षेत्राधिकारी बिल्सी ने बताया, "बालक का शव खेत में पड़ा मिला है। परिजन की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com