राजस्थान: दोस्त पर हमला होते देख बीच-बचाव में आए दलित युवक की हिंसक भीड़ ने की हत्या

दलित युवक के दोस्त पर चाकू से हमला हुआ। बीच-बचाव में हिंसक लोगों ने दलित को चाकू से गोदकर मार डाला।
राजस्थान: दोस्त पर हमला होते देख बीच-बचाव में आए दलित युवक की हिंसक भीड़ ने की हत्या

राजस्थान। खैरथल जिले के तिजारा में अपने दोस्त के साथ जिम के लिए निकले दलित युवक के दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। इस दौरान दलित युवक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। हिंसक भीड़ ने दलित युवक ओर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस घटना में एक दलित युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

राजस्थान में खैरथल जिले के तिजारा क्षेत्र के खिगरची गांव के वार्ड नम्बर 25 निवासी अशोक कुमार ने द मूकनायक से बातचीत में बताया, "मेरा बेटा योगेंद्र मेघावल (22) अपने दोस्त अमित के साथ 19 अक्टूबर को शाम लगभग 5 बजे वार्ड 25 के स्टैंड से जिम जाने के लिए निकला था। इस दौरान स्टैंड पर ही तीन बाईक पर सवार 8 से 9 लोग धारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर आ गए। उन्होंने मेरे दोस्त के बेटे अमित पर जानलेवा तरीके से हमला बोल दिया।"

दोस्त को बचाने पर दलित युवक की जान चली गई

अशोक कुमार आगे बताते हैं, "मेरे बेटे योगेंद्र ने अमित को पीट रहे युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपी युवकों ने मेरे बेटे को जातिसूचक गाली दी और उस पर भी हमला बोल दिया। उन्होंने मेरे बेटे पर चाकू से कई जानलेवा वार कर दिये। इस पर मौके पर स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इसमें अमित किसी तरह बचा लिया गया। लेकिन मेरे बेटे पर वह बुरी तरह हमले कर रहे थे। वह बेसुध होकर गिर गया। उसे ईलाज के लिए गुप्ता नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हालत को गम्भीर देखते हुए उसे अलवर के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।"

किशनगढ़बास डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। धरने पर बैठे ग्रामीणों से समझाइश का दौर चल रहा है। परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। 9 आरोपियों को डिटेन किया गया है।

बताया जा रहा है कि अमित और विशेष समुदाय के युवकों के बीच कुछ दिन पहले मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद से वो बदला लेने के फिराक में थे। गुरुवार की शाम को अमित अपने दोस्त योगेंद्र के साथ खड़ा था। तभी 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए और अमित पर हमला कर दिया। इस बीच योगेंद्र बीच बचाव करने आया तो उन्होंने उसपर भी चाकुओं से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में खैरथल के वार्ड 25 निवासी योगेंद्र जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद दलित समाज के लोगों ने ग्रामीण सहित सड़क पर जाम लगा दिया। दलित युवक की हत्या के बाद किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया मौके पर पहुंचे और प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं, ग्रामीण भी आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पर अड़ गए। इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 9 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।

परिजनों ने 1 करोड़ रुपए मुआवजा, नौकरी की मांग की

इस मामले में जिला कलेक्टर हनुमानमल ढाका व जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने समाज के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, 1 करोड़ मुआवजा और परिवारों की सुरक्षा की मांग की। एसपी ने कहा कि 9 आरोपी पकड़ लिए गए हैं। परिवारों की सुरक्षा के भी निर्देश दे दिए गए हैं। मुआवजे पर कलेक्टर ने कहा कि अभी यह संभव नहीं है। नौकरी देना अधिकार क्षेत्र से बाहर है। आचार संहिता हटने पर मुआवजा दिलाने के प्रयास होंगे। जिला प्रशासन प्राइवेट नौकरी दिलाने में मदद कर सकता है। बाद में सरकार को सरकारी की अनुशंसा भेजेंगे।

राजस्थान: दोस्त पर हमला होते देख बीच-बचाव में आए दलित युवक की हिंसक भीड़ ने की हत्या
उत्तर प्रदेश: सुरक्षित होने के बावजूद फसलों पर जैविक कीटनाशकों के उपयोग से क्यों दूर हैं किसान, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
राजस्थान: दोस्त पर हमला होते देख बीच-बचाव में आए दलित युवक की हिंसक भीड़ ने की हत्या
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 2019 से ही बंद है उर्दू तालीम, राज्य में शिक्षा की इस कदर हुई है अनदेखी!
राजस्थान: दोस्त पर हमला होते देख बीच-बचाव में आए दलित युवक की हिंसक भीड़ ने की हत्या
सीवर सफाई के दौरान मौत पर 30 लाख रुपए का मुआवजा, जानिए सुप्रीम कोर्ट और क्या-क्या दिए निर्देश?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com